नई दिल्ली:
EVM को लेकर एक बार फिर हंगामा होने के आसार हैं. खबर आ रही है कि रामपुर में 300 EVM मशीनें खराब हो गई हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस पर सवाल उठाए हैं. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में कई मतदान केन्द्रों पर खराब वोटिंग मशीनों के कारण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित है. हालांकि रामपुर के डीएम औंजनेय कुमार सिंह ने इसे अफवाह बताया है.
समाजवादी पार्टी ने कहा कि जिला प्रशासन का रवैया बेहद गैरजिम्मेदाराना है और लोगों को मताधिकार से वंचित रखने की साजिश की जा रही है. वोटिंग मशीनों के काम न करने की शिकायत पर जिला प्रशासन के अधिकारी हास्यास्पद सफाई दे रहे हैं कि पोलिंग स्टेशन पर तैनात निर्वाचन अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं हैं इसलिए ईवीएम चल नहीं पा रहीं. वहीं बीजेपी का कहना है कि हार के डर से समाजवादी पार्टी EVM को मुद्दा बना रही है.
समाजवादी पार्टी केन्द्रीय चुनाव आयोग से मांग करती है कि वह तत्काल रामपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी से जवाबतलब करे और खराब मशीनों को बदलवाकर उनकी जगह नई मशीनें लगवाए ताकि जनता मताधिकार से वंचित न हो. इस मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी मिलने जा रहा है. पार्टी का कहना है कि रामपुर सदर, स्वार टाण्डा, चमरव्वा से बड़ी संख्या में मशीनों के खराब होने की सूचनाएं मिल रही हैं.
हालांकि रामपुर के डीएम औंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि कहीं भी कोई समस्या नहीं है, ये (सपा का आरोप है कि 300 ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं) सभी अफवाहें हैं. शुरुआत में कुछ ईवीएम और वीवीपीएटी में परिचालन संबंधी समस्याएं थीं लेकिन सब कुछ जल्दी से हल हो गया, मतदान सुचारू रूप से चल रहा है.
बता दें कि अखिलेश यादव ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने कहा, ''देश भर में EVM खराब हो रहे हैं या EVM से बीजेपी को वोट जा रहे हैं. जीएम कह रहे हैं अधिकारी प्रशिक्षित नहीं हैं. ये आपराधिक लापरवाही है.''
लोकसभा चुनाव: यूपी में तीसरे चरण के चुनाव में 24 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले- ADR
संतकबीरनगर: कांग्रेस से पर्चा दाखिल करने वाले भालचंद यादव ने मंच से मांगे वोट और नोट