नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने आज लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल किया है. पूनम सिन्हा ने लखनऊ में रोड शो भी किया. पूनम के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, डिंपल यादव, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और रविदास मेहरोत्रा भी मौजूद रहे. अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव की मौजूदगी में पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं थी. पूनम का मुकाबला राजनाथ सिंह से है.
इस पर लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां आकर (पूनम सिन्हा के नामांकन में) अपना पति धर्म निभाया है, लेकिन में शत्रु जी से ये कहना चाहूंगा कि पति धर्म उन्होंने आज निभा दिया लेकिन एक दिन मेरे लिए प्रचार करके वो पार्टी धर्म निभाएं.
आपको बता दें कि पूनम पहले रोड शो करके पर्चा भरने वाली थीं, फिर कार्यक्रम में बदलाव के चलते साधारण तरीके से नामांकन दर्ज किया. पूनम अपने बेटे के साथ पर्चा दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंची थीं. पूनम लखनऊ से सपा, बसपा और रालोद की संयुक्त उम्मीदवार हैं. वह लखनऊ सीट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम को उम्मीदवार बनाया है.
लखनऊ लोकसभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लगभग तीन दशक से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वाजपेयी के सक्रिय राजनीति से हटने के बाद लालजी टंडन यहां से सांसद रहे. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजनाथ सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था और वे जीत कर संसद पहुंचे थे.
लखनऊ में 6 मई को डाले जाएंगे वोट
बीजेपी ने लखनऊ में राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है, बता दें कि लखनऊ में 6 मई को वोट डाले जाएंगे. लखनऊ के वोटर समीकरण पर नजर डालें तो यहां करीब 1.5 लाख कायस्थ मतदाता हैं, पूनम के नाम के साथ शत्रुघ्न सिन्हा का कायस्थ कुल और स्टारडम दोनों है. पूनम सिन्हा खुद सिंधी समाज से हैं जिसकी तादाद करीब एक लाख है.
लखनऊ में कायस्थ मतदाताओं की संख्या से मिलेगा फायदा
दरअसल लखनऊ में कायस्थ मतदाताओं की संख्या काफी है और ये फैक्टर भी पूनम को मदद करेगा. हालांकि राजनाथ सिंह को किसी भी तरह कमजोर नहीं माना जा सकता है. पिछली बार उन्हें करीब 54 प्रतिशत वोट मिले थे. लखनऊ सीट पर बीजेपी काफी मजबूत है और ये सीट पिछले करीब 28 सालों से बीजेपी के पास है.
बीजेपी नेतृत्व से नाराज शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन की थी. कांग्रेस ने उनकी पसंद की सीट पटना साहिब से मैदान में उतारा है. जहां उनका मुकाबला बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से होगा.
बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री से रहा है पूनम सिन्हा का रिश्ता
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अक्सर सार्वजनिक समारोह में दिखने वाली पूनम सिन्हा का रिश्ता बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री से भी रहा है. 1968 में आई फिल्म जिगरी दोस्त से अपना करियर शुरू करने वाली पूनम सिन्हा इसी साल मिस यंग इंडिया का खिताब भी जीता था. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा आज बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं और दबंग गर्ल के नाम से मशहूर हैं. सोनाक्षी के अलावा उनके लव और कुश नाम के दो बेटे भी हैं.
लोकसभा 2nd Phase: यूपी की इन आठ सीटों पर हो रहे हैं चुनाव, मैदान में हैं ये बड़े चेहरे
यूपी: योगी के मंदिर जाने पर मायावती ने उठाए सवाल, पूछा- चुनाव आयोग उनके प्रति मेहरबान क्यों?