नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दूसरे चरण का वोटिंग शुरू हो चुका है. दूसरे चरण में 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं जिसमें बिहार की 5, यूपी की 8 और पश्चिम बंगाल में 3 सीटों के लिए मतदान जारी है. वहीं तमिलनाडु की 38 सीटों पर लोग वोट डाल रहे हैं. इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगी.
जानें किन किन सीटों पर जारी है मतदान
दूसरा चरण (95 सीट)
असम: करीमगंज, सिलचर, स्वायत्तशासी ज़िले, मांगलडोई, नौगोंग.
बिहार: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.
छत्तीसगढ़: कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद.
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर, ऊधमपुर.
कर्नाटक: उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु
दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार.
महाराष्ट्र: बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर.
मणिपुर: भीतरी मणिपुर.
ओडिशा: बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का.
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, रायगंज.
उत्तर प्रदेश: नगीना (सु.), अमरोहा, बुलंदशहर (सु.), अलीगढ़, हाथरस (सु.), मथुरा, आगरा (सु.) और फतेहपुर सीकरी.
तमिलनाडु की 38 और पुडुचेरी की एक लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे.
बता दें कि इस चरण में कुल 97 सीटों पर वोटिंग होने थे लेकिन गड़बड़ियों की शिकायत के बाद त्रिपुरा और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर चुनाव को टाल दिया गया है.
लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण की वोटिंग पर ABP न्यूज की बड़ी कवरेज लगातार