नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो सीटों पर लड़ने की उम्मीद है. राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के अलावा केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इस खबर के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने तंज कसा है. उन्होंने #BhaagRahulBhaag के साथ ट्वीट कर कहा, ''अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया. सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है.''


बीजेपी ने स्मृति ईरानी को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. राहुल गांधी अमेठी से जीतते रहे हैं और यह कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी 1 लाख से ज्यादा वोटों से हार गई थी. पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे. जबकि, स्मृति ईरानी को 3,00,748 वोट मिले थे.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने स्मृति ईरानी को हार की याद दिलाते हुए कहा, ''चांदनी चौक ने हराया, अमेठी ने हरा कर भगाया, जिसे बार बार जनता ने ठुकराया, हर बार राज्य सभा से संसद का रास्ता पाया, अब अमेठी ने हार की हैट्रिक का माहौल बनाया. #BhaagSmritiBhaag.''






दरअसल, कांग्रेस की केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु इकाइयों ने कहा है कि राहुल गांधी दक्षिण भारत से चुनाव लड़ें. जिसके बाद अमेठी कांग्रेस ने मांग का स्वागत किया है. इन प्रस्तावों पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''हम धन्यवाद करते हैं उनके स्नेह, आशीर्वाद और प्यार के लिए कि उन्होंने ये कहा कि राहुल गांधी जी उनके यहां से चुनाव लड़ें. परंतु इस पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है.''

कांग्रेस की 8वीं लिस्ट: दिग्विजय सिंह, राशिद अल्वी, बीसी खंडूरी के बेटे को टिकट, सपना चौधरी पर सस्पेंस जारी

उन्होंने कहा कि इस आग्रह पर जरुर विचार होगा और निर्णय भी लिया जाएगा. उन्होंने साथ ही यह भी कहा, ''राहुल गांधी ने एक से अधिक बार कहा है, अमेठी उनकी कर्मभूमि है और रहेगी.''

फिर दिलचस्प होगा अमेठी का मुकाबला, राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा