तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के पूर्व महासचिव पी सुधाकर रेड्डी बीजेपी में शामिल
Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस के पूर्व महासचिव पी सुधाकर रेड्डी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व महासचिव पी सुधाकर रेड्डी रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी नेता संजय मयूख ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल हो गए. इससे कुछ घंटे पहले रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी.
रेड्डी के पार्टी में शामिल होने के वक्त बीजेपी के महासचिव राम माधव भी मौजूद थे. एक ट्वीट में माधव ने रेड्डी को तेलंगाना का वरिष्ठ और जमीन से जुड़ा नेता बताया. रेड्डी कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में सचिव भी रह चुके हैं.
Sh Sudhakar Reddy, former Secretary, AICC resigned from d Congress party and joined BJP in d presence of Sh Amit Shah today. pic.twitter.com/5VfPnyXSQ5
— Chowkidar Ram Madhav (@rammadhavbjp) March 31, 2019
11 अप्रैल को सभी 17 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले रेड्डी का यह कदम बड़ा झटका जैसा है. बीजेपी में शामिल होने से पहले रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा. उन्होंने राज्य के नेताओं के कामकाज को लेकर नाखुशी जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे वाले नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जा रहा है, जबकि मेहनती पार्टी नेताओं की उपेक्षा की गई.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राज्य में प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए पहुंचने के कुछ घंटे पहले रेड्डी ने इस्तीफा दिया. कुछ दिनों पहले पूर्व मंत्री डी.के. अरुणा बीजेपी में शामिल हो गईं. वह बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर महबूबनगर से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.
राहुल गांधी का बड़ा दांव, कहा- सरकार बनी तो 2020 तक 22 लाख सरकारी पद भरेंगे
कांग्रेस पहले ही एक के बाद एक पलायन से गुजर रही है. पार्टी के कम से कम 10 विधायक इस महीने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो गए. दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं.