वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मथुरा व बदायूं लोकसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह सवरेदय महाविद्यालय मैदान, चौमुहा, छाता, मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि बदायूं में संघमित्रा मौर्या के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री डॉ़ महेश शर्मा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहेगें. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के समर्थन में रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य देवरिया, सलेमपुर, आजमगढ़ व वाराणसी लोकसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और पूर्व गृहमंत्री गुजरात, प्रदेश सह प्रभारी गोवर्धन झडफिया रायबरेली में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके अलावा, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कासगंज और मुरादाबाद में रैली को संबोधित करेंगे.बसपा सुप्रीमो मायावती अलीगढ़ और अमरोहा में अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी.
लोकसभा चुनाव: बाबा साहेब की जयंती पर बसपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, गोरखपुर-बस्ती मंडल की छह सीटों पर संशय खत्म
अलीगढ़: यूपी के नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे- PM मोदी
अलीगढ़ की रैली में मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच के नीचे तार जलने से आग लगी, बड़ा हादसा टला
यूपी में आज से कांग्रेस की 'न्याय यात्रा', प्रियंका गांधी आगरा से करेंगी शुरुआत, राहुल भी रहेंगे मौजूद