एक्सप्लोरर
Advertisement
रोड शो के बाद स्मृति ईरानी आज अमेठी लोकसभा सीट से भरेंगी पर्चा, योगी भी हैं साथ
अमेठी का मुकाबला एक बार फिर दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस की ओर से जहां राहुल गांधी ने पर्चा दाखिल किया है वहीं बीजेपी की ओर से टक्कर देने के लिए एक बार फिर स्मृति ईरानी मैदान में उतर गई हैं.
अमेठीः अमेठी लोकसभा संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार स्मृति ईरानी आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नामांकन के दौरान स्मृति ईरानी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
नामांकन दाखिल करने से पहले वह अपने निवास से निकलकर स्थानीय बीजेपी कार्यालय पहुंचीं. जहां उन्होंने हवन-पूजन किया. इस दौरान उनके साथ पति जुबिन ईरानी भी मौजूद रहे. नामांकन से पहले स्मृति ईरानी रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद एक रैली को भी संबोधित करेंगी.
जानें कौन हैं स्मृति ईरानी
बीजेपी कोटे से राज्य सभा सांसद स्मृति ईरानी साल 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में राहुल गांधी ने उन्हें भारी अंतर से हरा दिया था.
स्मृति ईरानी को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया. इससे पहले वह साल 2003 में बीजेपी में शामिल हुई थी. लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें दिल्ली के चांदनी चौक सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कपिल सिब्बल ने उन्हें हरा दिया.
साल 2011 में ईरानी संसद पहुंची. बीजेपी के टिकट पर वह राज्य सभा पहुंची. स्मृति ईरानी पार्टी में कई अहम पदों पर भी काम कर चुकी हैं.
राहुल गांधी दाखिल कर चुके हैं पर्चा
अमेठी से कांग्रेस के टिकट पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्चा दाखिल किया है. पर्चा दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने रोड शो में हिस्सा लिया था. रोड शो में उनके साथ पार्टी के महासचिव और बहन प्रियंका गांधी, जीजा रॉबट वाड्रा भी मौजूद थे.
राहुल के रोड शो में उनकी मां और यूपीए के चेयरपर्सन सोनिया गांधी नहीं पहुंची थी. हालांकि, नामांकन के दौरान सोनिया गांधी ऑफिस में राहुल गांधी के साथ दिखी थीं.
अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. इस सीट से राहुल गांधी साल 2004 से सासंद हैं. इससे पहले साल 1999 से लेकर 2004 तक सोनिया गांधी इस सीट से सासंद रह चुकी हैं.
पुलिसकर्मियों में बंटा 'नमो फूड' पैकेट, यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त ने DM से मांगी रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव: पहले दौर की वोटिंग जारी, देखिए- रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
नौकरी
Advertisement
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion