नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे दौर की वोटिंग गुरुवार को होगी. इससे ठीक पहले चुनाव आयोग (ईसी) ने उत्तर प्रदेश के चार दिग्गज नेताओं योगी आदित्यनाथ, मायावती, मेनका गांधी और आजम खान पर अपना चाबुक चलाया और इनके चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिये.


ईसी की इस कार्रवाई का तोड़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने निकाल लिया है. आज उन्होंने लखनऊ के हनुमान सेतु पर बजरंग बली के मंदिर में पूजा की. योगी मंदिर में करीब 20 मिनट तक रहे और हनुमान चालीसा पढ़े.


इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से कोई बात नहीं की और मुस्कुराते हुए वापस लौट गए. आज लखनऊ सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को नामांकन करना है लेकिन मुख्यमंत्री योगी इस नामांकन में शामिल नहीं होंगे. सीएम आज दिन में कई अन्य हनुमान मंदिर में भी जाएंगे.


बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक योगी के चुनाव प्रचार पर आज सुबह छह बजे से 72 घंटों के लिए प्रतिबंध है. यानि दूसरे चरण के लिए होने वाली वोटिंग के दिन तक सीएम योगी बीजेपी के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे. चुनाव आयोग ने आचार सहिंता के उल्लंघन के मामले में दोषी पाने के बाद यह कार्रवाई की है.


चुनाव आयोग के आदेशों के मुताबिक, 72 घंटे तक योगी आदित्यनाथ किसी भी जनसभा, पदयात्रा और रोड शो आदि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इतना ही नहीं वे प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में साक्षात्कार भी नहीं दे सकेंगे. ऐसे में योगी ने मंदिरों में पूजा का फैसला किया है.


EC की बड़ी कार्रवाई: आचार संहिता उल्लंघन को लेकर योगी, मायावती, आजम और मेनका पर बैन


चुनाव आयोग ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर 48 घंटे, रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान पर 72 घंटे, केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी के प्रचार अभियान पर 48 घंटे के प्रतिबंध लगाए हैं. सभी नेताओं पर बयानबाजी कर आचार सहिंता के उल्लंघन का आरोप है.


यूपी: अगर सपा-बसपा गठबंधन ‘महामिलावट’ तो 38 पार्टियों का बीजेपी नीत गठबंधन क्या?- अखिलेश


ध्यान रहे कि दूसरे चरण के लिये 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज शाम पांच बजे से प्रचार अभियान थम जायेगा. ऐसे में इन नेताओं पर प्रतिबंध किसी बड़े झटके से कम नहीं है. दूसरे चरण में 97 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें उत्तर प्रदेश की आठ सीटें (नगीना (सु.), अमरोहा, बुलंदशहर (सु.), अलीगढ़, हाथरस (सु.), मथुरा, आगरा (सु.) और फतेहपुर सीकरी) शामिल है.