आंध्र प्रदेशः YSR कांग्रेस अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की अपील, बिना डरे बदलाव के लिए वोट करें
वाइएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष नेता जगन मोहन रेड्डी ने लोगों से बिना डरे वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग वदलाव के लिए वोट करें.
हैदराबादः मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने वोटरों से अपील करते हुए कहा कि इस बार बदालव के लिए वोट डाले. पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं से अपील करते हुए जगन मोहन रेड्डी ने कहा, ''बिना किसी से डरे बदलाव के लिए वोट करें.''
अपने समर्थकों से घिरे रेड्डी ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि लोग बदलाव चाहते हैं और मुझे पूरा यकीन है कि ऐसा ही होगा. लोग जो भी करेंगे अच्छा करेंगे.'' उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी या किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा.
केंद्र में कांग्रेस या बीजेपी को समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देगा मैं उस पार्टी को समर्थन करुंगा. इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर करारा हमला बोला.
बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधान सभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य के सभी 25 सीटों पर आज शाम मतदान खत्म हो जाएगा. वहीं विधानसभा के लिए सभी 175 सीटों पर भी मतदान जारी है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
देखिए लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग की बड़ी बातें