लोकसभा चुनाव: 91 सीटों पर सुबह 7 बजे से जारी है मतदान, एक क्लिक में जानें पिछले 3 घंटे में क्या-क्या हुआ
Lok Sabha Elections 2019: चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक तेलंगाना में 10.6 प्रतिशत, असम में 10.2 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 13.3 प्रतिशत, नागालैंड में 21 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. आज 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाका हो या अति संवेदनशील मतदान केंद्र हर एक जगह मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 9 बजे तक की बात करें तो 13.34 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.
पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई), असम की पांच, महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार, छत्तीसगढ़ की एक और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
Polling???? underway for 91 Constituencies in the first phase of #LokSabhaElections2019
Voter turnout at 9 AM#IndiaElections2019 #GeneralElections2019 pic.twitter.com/MPw4iGUliP — PIB India (@PIB_India) April 11, 2019
सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत तेलंगाना- 10.6 प्रतिशत अंडमान निकोबार आइसलैंड- 5.83प्रतिशत असम-10.2 प्रतिशत अरुणाचल प्रदेश- 13.3 प्रतिशत लक्ष्द्वीप- 9.83 प्रतिशत बिहार-7.58 प्रतिशत मिजोरम- 17.5प्रतिशत नागालैंड- 21 प्रतिशत छत्तीसगढ़: बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 10.2 प्रतिशत मतदान उत्तराखंड- 12 प्रतिशत पश्चिम बंगाल- 18.18 प्रतिशत मणिपुर-15.6 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश- सहारनपुर - 8 प्रतिशत कैराना - 10 प्रतिशत मुजफ्फरनगर - 10 प्रतिशत मेरठ - 10 प्रतिशत बिजनौर - 11 प्रतिशत बागपत - 11 प्रतिशत गाजियाबाद - 12 प्रतिशत गौतमबुद्धनगर - 10 प्रतिशत
पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद हो जायेगी उनमें केन्द्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण पर एक नज़र#LokSabhaElections2019 #LokSabhaElection2019 pic.twitter.com/UbSkOlmpMK
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 10, 2019
दिग्गजों ने डाला वोट आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनका परिवार राज्य की राजधानी अमरावती के उडावल्ली गांव स्थित मतदान केन्द्र में वोट डालने पहुंचा. उनके बेटे नारा लोकेश मंगलगिरि विधानसभा क्षेत्र से तेदेपा के उम्मीदवार हैं जो उडावल्ली के अंतर्गत आता है. वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगमोहन रेड्डी ने भी कड्प्पा जिले के अपने पैतृक गांव पुलिवेन्दुला में वोट डाला, जहां से वह दोबारा मैदान में हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में वोट किया. गडकरी नागपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने यहां से बीजेपी के पूर्व सासंद नाना पटोले को मैदान में उतारा है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार सुबह महाराष्ट्र की नागपुर सीट पर सबसे पहले मतदान करने पहुंचे लोगों में शामिल रहे. भागवत के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव भैयाजी जोशी भी सुबह 6.50 बजे के आसपास महल इलाके में भउजी दफ्तरी स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे.
उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, रमेश पोखरियाल निशंक और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वोट डाला. वहीं हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने वोट किया. ओवैसी हैदराबाद सीट से उम्मीदवार हैं.
नक्सली हमला छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने मतदान दलों को नुकसान पहुंचाने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर दंडवन मार्ग पर आज तड़के नक्सलियों ने मतदान दलों को निशाना बनाकर बारूदी सुरंग में विस्फोट किया है.
उम्मीदवार की दबंगई जन सेना के विधायक पद के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने आंध्र प्रदेश के गुट्टी में पोलिंग बूथ पर ईवीएम तोड़ी. पुलिस ने गिरफ्तार किया. ध्यान रहे कि आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 175 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.
विधानसभा के लिए भी वोट पहले चरण में आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. इस दौरान आंध्र प्रदेश की 175, सिक्किम की 32 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.