नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है. इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे और गुरूवार 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बात करें उत्तर प्रदेश की तो बता दें कि आबादी के हिसाब से बड़ा राज्य होने के नाते यूपी की सभी 80 सीटों पर सातों चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे. इस बार यूपी फतह करना सभी दलों के लिए बड़ी चुनौती है. तो आइए जिलेवार बताते हैं कि किस राज्य की किस लोकसभा सीट पर कब वोट डाले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख
पहला चरण - 11 अप्रैल- गुरूवार
सहारनपुर- 11 अप्रैल
कैराना- 11 अप्रैल
मुजफ्फरनगर- 11 अप्रैल
मेरठ -11 अप्रैल
बागपत -11 अप्रैल
गाजियाबाद -11 अप्रैल
नोएडा -11 अप्रैल
दूसरा चरण- 18 अप्रैल- गुरूवार
अलीगढ़ -18 अप्रैल
बुलंदशहर -18 अप्रैल
मथुरा -18 अप्रैल
हाथरस -18 अप्रैल
आगरा -18 अप्रैल
तीसरा चरण- 23 अप्रैल- मंगलवार
मुरादाबाद – 23 अप्रैल
रामपुर- 23 अप्रैल
संभल – 23 अप्रैल
फिरोजबाद – 23 अप्रैल
मैनपुरी – 23 अप्रैल
एटा – 23 अप्रैल
बदायूं – 23 अप्रैल
बरेली – 23 अप्रैल
पीलीभीत – 23 अप्रैल
चौथा चरण- 29 अप्रैल- सोमवार
शाहजहांपुर- 29 अप्रैल
उन्नाव - 29 अप्रैल
कानपुर- 29 अप्रैल
फर्रुखाबाद-29 अप्रैल
इटावा- 29 अप्रैल
कन्नौज- 29 अप्रैल
पांचवा चरण- 6 मई- सोमवार
लखनऊ -6 मई
रायबरेली- 6 मई
अमेठी - 6 मई
फैजाबाद -6 मई
छठा चरण-12 मई- रविवार
सुल्तानपुर -12 मई
प्रतापगढ़ -12 मई
इलाहाबाद -12 मई
फूलपुर -12 मई
आजमगढ़ -12 मई
जौनपुर -12 मई
सातवां चरण- 19 मई- रविवार
वाराणसी - 19 मई
गोरखपुर- 19 मई
बलिया - 19 मई
गाज़ीपुर - 19 मई