नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. देश में कुल 91 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र में कुल 48 सीटों में से 7 सीटों पर आज मतदान जारी है. इन साभी सात सीटों पर 116 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.


सबसे ज्यादा उम्मीदवार नागपुर की सीट पर हैं. यहां से 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने अपने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस की ओर से नाना पाटोले उन्हें चुनौती दे रहे हैं.


सबसे कम 5 उम्मीदवार गढ़चिरोली-चिमूर लोकसभा सीट पर है. गढ़चिरौली चिमूर में मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अशोक नेते और कांग्रेस के नामदेव डालूजी उसन्दी के बीच है.


वर्धा सीट पर बीजेपी ने डॉ रामदास तडस को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने चारुलता टोकस को अपना उम्मीदवार बनाया है. रामटेक में कृपाल तुमने शिवसेना के टिकट पर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं तो उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार किशोर गजभिये यहां से उन्हें टक्कर दे रहे हैं.


भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने सुनील बाबूराव मेढ़े तो एनसीपी ने नाना पंचबुधे को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है.


वहीं चंद्रपुर से बीजेपी ने हंसराज अहीर को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर सुरेश धानोरकर को टिकट दिया है. बता दें कि राज्य में शिवसेना और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन करके चुनावी मैदान में है.


बता दें कि राज्य में चार चरणों में चुनाव होंगे. जबकि वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


लोकसभा चुनावः एक क्लिक में जानें, पहले चरण में किन-किन सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट


देखिए लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग की बड़ी बातें