Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र, दूसरे चरण में इन VIP सीटों पर रोमांचक होगा मुकाबला
Lok Sabha Elections: दूसरे फेज में 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इस चरण में कई वीआईपी सीटों पर भी मतदान होगा, जिसमें राहुल की वायनाड सीट भी शामिल है.
Lok Sabha Elections 2024 VIP Seats: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए शोर थम चुका है. शुक्रवार (26 अप्रैल) को 12 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश को मिलाकर 88 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इस फेज में केरल की सभी 20 सीटों और राजस्थान की 13 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इसके अलावा असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर के नाम शामिल है. दूसरे फेज में कई वीआईपी कैंडिडेट हैं, जिनकी किस्मत कल ईवीएम में बंद होने वाली है.
दूसरे फेज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है. मेरठ सीट पर भी इस फेज में वोटिंग होगी, जहां से बीजेपी ने अरुण गोविल को टिकट दिया है. गौतम बुद्धनगर सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा मैदान में हैं. इसके अलावा कोटा से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला चुनाव लड़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की VIP सीट
अमरोहा: कांग्रेस दानिश अली के खिलाफ बीजेपी के कंवर सिंह तंवर चुनाव मैदान में हैं.
मेरठ: बीजेपी के अरुण गोविल इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
मथुरा: इस लोकसभा सीट से बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता हेमा मालिनी को टिकट दिया है.
बागपत: इस लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के राजकुमार सांगवान का मुकाबला सपा के अमरपाल शर्मा से है
अलीगढ़: यहां बीजेपी के सतीश कुमार गौतम का मुकाबला बिजेंद्र सिंह सपा से है
गाजियाबाद: यहां अतुल गर्ग (BJP) का मुकाबला डोली शर्मा (कांग्रेस) से है.
गौतम बुद्ध नगर: डॉ. महेश शर्मा (बीजेपी) का मुकाबला महेंद्र नागर(सपा) से
बुलंदशहर: भोला सिंह (बीजेपी) का मुकाबला शिवराम वाल्मिकी(सपा) से
महाराष्ट्र की VIP सीट
बुलढाणा: इस सीट पर प्रतापराव जाधव (शिवसेना) का मुकाबला नरेंद्र खेडेकर (शिवसेना-यूबीटी) से है.
अकोला: यहां अनूप धोत्रे (बीजेपी) का मुकाबला अभय पाटिल (कांग्रेस) और प्रकाश अंबेडकर से होगा.
अमरावती: नवनीत राणा (बीजेपी) का मुकाबला बलवंत वानखेड़े (कांग्रेस) और दिनेश बूब से है.
वर्धा: रामदास तड़स (बीजेपी) का मुकाबला अमर काले (एनसीपी) से है.
नांदेड़: प्रतापराव पाटिल (बीजेपी) का मुकाबला वसंत चव्हाण (कांग्रेस) से है.
राजस्थान की VIP सीट
कोटा: ओम बिरला (बीजेपी) का मुकाबला प्रहलाद गुंजाल (कांग्रेस) से है.
भीलवाड़ा: सीपी जोशी (कांग्रेस) का मुकाबला दामोदर अग्रवाल (बीजेपी) से है.
बाड़मेर: कैलाश चौधरी बीजेपी का मुकाबला रविंद्र भाटी (निर्दलीय) से है.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने शादी से पहले पत्नी से पूछा था कौन सा सवाल, सुनीता केजरीवाल ने भरे मंच से किया खुलासा