दो लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर बोले ओवैसी- इंशा अल्लाह मुझे टिकट देगी पार्टी
Lok Sabha Election: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने लोकसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. औरंगाबाद से इम्तियाज जलील मैदान में होंगे.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारिखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. चुनाव की घोषणा के बाद ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी सक्रीय हो गई है. इस बीच पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं.
उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए ओवैसी ने कहा कि औरंगाबाद से इम्तियाज जलील AIMIM के उम्मीदवार होंगे, जबकि किशनगंज से अख्तरुल ईमान मैदान में उतरेंगे. वहीं, ओवैसी खुद हैदराबाद से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उम्मीदवारों पर चर्चा कर रहा हैं, जल्द वहां उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे.
महाराष्ट्र में 6 सीट पर लड़ेगी एआईएमआईएम
फिलहाल ओवैसी ने यह नहीं बताया कि बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में पार्टी कितने सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगी. इससे पहले सैयद इम्तियाज जलील ने कहा था कि पार्टी महाराष्ट्र में 6 सीट पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़, धुले के अलावा महाराष्ट्र के पूर्वी हिस्से विदर्भ निर्वाचन क्षेत्र से अपने उम्मीदवार उतारेगी.
बिहार में 11 सीट पर लड़ सकती है AIMIM
उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उम्मीदवारों पर चर्चा कर रहा हैं, जल्द वहां उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसके अलावा AIMIM ने बिहार की 11 सीट पर अपने उम्मीदार उतार सकती है. इसके अलावा पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में भी हाथ आजमाएगी.
इंडिया अलायंस की बढ़ेगी टेंशन
ओवैसी की बिहार और यूपी में चुनाव लड़ने की घोषणा से इंडिया अलांयस में खलबली मची हुई है. माना जा रहा है कि अगर ओवैसी के उम्मीदवार चुनाव के दौरान मुसलमानों का वोट काट सकते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में इम्तियाज जलील ने औरंगाबाद सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं. वहीं अखतरुल ईमान बिहार विधानसभा से विधायक हैं.