Lok Sabha Elections 2024: ओवैसी ने क्यों कहा- 'हम लखनऊ की गलियों में जाकर भीख मांगेंगे तो...
Lok Sabha Elections: असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उस मस्जिद में कोई मुसलमान नहीं जाएगा, न नमाज पढ़ेगा. उनकी नमाज कबूल नहीं होगी.
![Lok Sabha Elections 2024: ओवैसी ने क्यों कहा- 'हम लखनऊ की गलियों में जाकर भीख मांगेंगे तो... lok sabha elections 2024 aimim chief asaduddin Owaisi said people of lucknow can give money on name of dhannipur masjid ayodhya but not vote Lok Sabha Elections 2024: ओवैसी ने क्यों कहा- 'हम लखनऊ की गलियों में जाकर भीख मांगेंगे तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/42e0d8662a9c96419e6bd6d80bc9c0301713974203879369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: हैदराबाद सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उस मस्जिद में कोई मुसलमान नहीं जाएगा, न नमाज पढ़ेगा. नमाज कबूल नहीं होगी. उसे मस्जिद नहीं बोल सकते.
एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी टीवी9 नेटवर्क के कार्यक्रम में कहा कि उस मस्जिद में कोई मुसलमान नहीं जाएगा, न नमाज पढ़ेगा. उनकी नमाज कबूल नहीं होगी. उसे मस्जिद नहीं बोल सकते. वो मस्जिद-ए-जरारा है. हमारी लड़ाई मस्जिद को बचाने की थी. अगर हम लखनऊ की गलियों में जाकर भीख मांगेंगे तो बेशक लोग वोट न दें लेकिन मस्जिद बनाने के लिए लोग पैसे दे देंगे.
जिसको जो सही लगता है बोल देता है-ओवैसी
एआईएमआईएम को कांग्रेस की बी टीम कहे जाने को लेकर ओवैसी ने कहा कि जहां जिसको जो सही लगता है, वो बोल देता है. पीएम ने कहा कि हैदराबाद को लीज पर दे दिया गया है. हमसे बीजेपी और कांग्रेस दोनों को तकलीफ है. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की तारीफ करने के मामले में उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हमने उनको मुबारकबाद दी थी.
औवेसी ने दिया था नारा
औवेसी ने कहा कि तेलंगाना की आवाम से हमने कहा था कि ’13 मई को हैदराबाद में पतंग और तेलंगाना में बीजेपी खत्म’. हमने ये नारा दिया था. हमें मोदी को रोकना है. उन्होंने कहा कि इस सीट से हमको बहुत बड़ी कामयाबी मिलेगी.
चौथे चरण में हुई थी वोटिंग
बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोटिंग हुई है. इस सीट से पांचवीं बार असदुद्दीन ओवैसी मैदान में हैं, जिनके सामने बीजेपी से माधवी लता ताल ठोक रखी हैं. वहींं कांग्रेस से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर और बीआरएस ने गद्दाम श्रीनिवास किस्मत चुनावी मैदान में हैं. लेकिन मुकाबला ओवैसी बनाम माधवी के बीच सिमटा नजर आ रहा है. ओवैसी और माधवी दोनों ही तीखे तेवर और आक्रमक भाषा शैली के लिए पहचाने जाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)