Lok Sabha Elections 2024: लखनऊ में बीजेपी पर जमकर बरसे अरविंद केजरीवाल, CM योगी को लेकर बड़ा दावा
अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने दावा किया कि अगर बीजेपी की जीत होगी तो योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा दिया जाएगा.
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनावों के तहत 4 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और देश पांचवें चरण के मतदान की तरफ बढ़ रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस और सपा नेताओं की लगातार संयुक्त सभाएं और प्रेस कॉफ्रेंस हो रही हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के संयुक्त कार्यक्रम भी तय हो रहे हैं. इसी क्रम में गठबंधन को मजबूती देने के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक आज लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर जमकर बरसे. केजरीवाल ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की 220 से भी कम सीटें आने जा रही हैं. हर जगह इनकी सीटें कम हो रही है. इंडिया गठबंधन सरकार बना रही है .
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद यूपी के सीएम योगी को हटा दिया जाएगा. योगी को हटाने की बात पर बीजेपी के किसी नेता ने कोई बयान नहीं दिया है. योगी जी का हटना अब तय है. अगर यह लोग जीत गए तो दो से तीन महीने में योगी को मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे. योगी आदित्यनाथ ही इनके लिए कांटा बन सकते हैं इसलिए अब उन्हें भी हटाने की तैयारी है.
केजरीवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे, पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था.
बीजेपी को 143 से कम सीटें मिलेंगी: अखिलेश यादव
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 4-5 महीने से इन्होंने शोर मचाया है कि 400 पार का.. लोगों ने पूछा 400 पार किसलिए चाहिए तो इन्होंने नहीं बताया.. बाद में लोगों ने अंदर से पता किया तो पता चला कि ये 400 सीटें इसलिए चाह रहे हैं क्योंकि ये आरक्षण खत्म करने जा रहे हैं... संविधान को तार तार करना चाहते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरणों में BJP चारों खाने चित्त हो गई है. बीजेपी जो 400 पार का नारा दे रही थी कि उसकी 143 सीटों से कम आ रही हैं. 543 सीटों में से 400 घटा दो तो 143 सीटें बचती है और वो 143 सीटें ही देख रही है. देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि इन्हें यूपी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में उलझ जाएंगे. हमें संविधान बचाना होगा. बीजेपी की इस साजिश को आम लोग समझ गए हैं. इस बार बीजेपी की सबसे बड़ी हार होनी वाली है. अब लग रहा है कि हारने के बाद ये झूठ बोलने की यूनिवर्सिटी खोलेंगे और वाइस चांसलर और डीन वहां खुद पहुंच जाएंगे.
संजय सिंह ने क्या कहा?
संजय सिंह ने कहा,''मणिपुर में एक कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया. हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंगदी की. प्रधानमंत्री कहते हैं ये (प्रज्वल रेवन्ना) भारत का भविष्य है. पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. मैंने आपके सामने जितने विषय रखे हैं देश के प्रधानमंत्री और भाजपा को उस पर जवाब देना चाहिए.''
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी किसी भी सीट पर इलेक्शन नहीं लड़ रही है लेकिन उसने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस के तहत समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठबंधन को समर्थन देने का फैसला किया है.
बता दें आम आदमी पार्टी ने साल 2022 में यूपी के विधानसभा चुनाव में भी कई सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसके अलावा नगर निकाय चुनावो में भी पार्टी के प्रत्याशी उतरे थे. हालांकि पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली थी.