2024 Loksabha Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार (18 अप्रैल) को अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में रोड शो किया. इस दौरान एबीपी न्यूज से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिस शहर की दीवारों पर वो कभी पोस्टर लगाया करते थे, वहां आज लोगों का प्यार देखकर अच्छा लगता है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला भी किया.
प्रियंका गांधी के बयान को लेकर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "जब आप कुछ कर नहीं पाते तब ईवीएम को दोष देते हैं. जब कांग्रेस की तेलांगना, हिमाचल में सरकार बनी तब ईवीएम ठीक थी. अब हार रहे तो नाच न आवे आंगन टेड़ा." वहीं, अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, "जब उन्हें कांग्रेस ही गंभीरता से नहीं लेती तो आप क्यों ले रहे हैं. पूरे देश में कोई चुनौती नहीं है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 पार लोकसभा सीटों के साथ एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं."
10 लाख मतों से जीत का रखा लक्ष्य
दूसरी बार गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे अमित शाह ने अपनी चुनावी शुरुआत गांधीनगर से ही की थी. दरअसल, वे सबसे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इलेक्शन एजेंट बने थे. जहां साल 2019 में पहली बार गांधीनगर से जीतने पर अमित शाह ने पिछले सभी मार्जिन को तोड़ दिया था. इस बार बीजेपी ने 10 लाख वोटों से जीतने का टारगेट रखा है.
प्रचार में उतरी गृहमंत्री की पत्नी
वहीं, एक तरफ जहां अमित शाह़ अभी देश के दूसरे हिस्सों में चुनाव प्रचार के लिए बिजी चल रहे थे तो दूसरी ओर गांधीनगर में उनकी पत्नी प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. हाल ही के दिनों में शाह की पत्नी सोनल शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट पर डोर टू डोर कैंपेन चलाकर लोगों से वोट वोट मांगे थे. साथ ही बीजेपी की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी थी. इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. कांग्रेस ने गांधी नगर से अमित शाह के खिलाफ सोनल पटेल को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: EVM-VVPAT Hearing: 'आशंकाओं को लेकर उठ रहा EVM पर सवाल, संभव नहीं मशीन से छेड़छाड़', सुप्रीम कोर्ट में बोला EC