Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं. जेल से बाहर आते ही उन्होंने अपनी राजनीतिक सक्रियता तेज कर दी है. इसी कड़ी में केजरीवाल गुरुवार (16 मई) को यूपी के दौरे पर रहेंगे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे.
बताया जा रहा है कि लखनऊ में अरविंद केजरीवाल के साथ इंडिया ब्लॉक के और भी नेता मौजूद रहेंगे और एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के दूसरे कार्यक्रमों में भी केजरीवाल यूपी प्रभारी संजय सिंह के साथ शिरकत करेंगे.
इससे पहले आज यानि बुधवार को सपा अध्यक्ष ने गोमतीनगर स्थित ताज होटल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि रोज सुन रहा हूं कि 80 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस -UPA सरकार ही खाद्य सुरक्षा कानून लाई थी, आज मोदी जी उसी ग़रीबों के राशन पर अपनी तस्वीर चिपकाकर ये जता रहें हैं कि ये उन्होंने दिया है. बल्कि गरीबों का मुफ्त अनाज उनका कानूनी हक है, जो डॉ. मनमोहन सिंह और श्रीमती सोनिया गांधी की हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया था. खड़गे ने कहा अरे आप 5 किलो की बात कर रहे हैं यदि गठबंधन की सरकार आयेगी तो हम 10 किलो राशन देंगे.
वहीं अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं यही अपील करूंगा कि बहुजन समाज के लोग जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर में आस्था रखते हैं, जो उनके बनाए हुए संविधान को बचाना चाहते हैं वे अपना वोट खराब न करें. I.N.D.I.A. गठबंधन की मदद करें, जिससे लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके.
वहीं अरविंद केजरीवाल के यूपी दौरे के बाद 17 मई को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अमेठी व रायबरेली में संयुक्त सभा भी प्रस्तावित है. आपको बता दें कि आगे के चरणों में कौशांबी, मोहनलालगंज, बाराबंकी और बांसगांव आदि सुरक्षित सीटें हैं. जहां के दलित वोटरों को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद मैदान में हैं.