Asaduddin Owaisi responds to Navneet Rana: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंचीं बीजेपी सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान पर AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी असदुद्दीन औवैसी ने सवाल करते हुए कहा कि आप पीएम को 15 सेकेंड दे दीजिए. आप क्या करेंगे? जो मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे? ओवैसी ने कहा कि आप 15 सेकेंड की जगह 1 घंटा ले लीजिए. हम भी देखेंगे की आपके अंदर अब भी इंसानियत बाकी है या नहीं. या फिर हमको बता दीजिए कहां आना है, हम वहीं आ जाते हैं.
महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा हैदराबाद से BJP प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में चुनावी रैली करने के लिए पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने ओवैसी भाइयों को चुनौती देते हुए कहा था, "छोटा भाई बोलता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो, उसके बाद हम बताते हैं कि हम क्या कर सकते हैं. मैं उनको बताना चाहती हूं कि छोटे भाई साहब को तो 15 मिनट लगेंगे. हमको तो सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे."
नवनीत राणा ने किया ओवैसी ब्रदर्स पर हमला
नवनीत राणा ने माधवी लता की समर्थन रैली में कहा, "15 सेकेंड के लिए पुलिस को हटाया तो छोटे भाई को इस बात का पता नहीं लग पाएगा कि वो कहां से आया और कहां गया."
नवनीत राणा ने क्यों कही ये बात?
दरअसल, बात 2012 की है जब असदुद्दीन औवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में विवादित बयान दिया था. अकबरुद्दीन ने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो, फिर हम बताते हैं कि हम क्या कर सकते हैं. इसी पर नवनीत राणा ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया और इसमें असदुद्दीन औवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी दोनों को टैग किया.