Lok Sabhe Elections 2024: ‘AIMIM ऐसे व्यक्ति को देश का PM बनाएगी, जिसका...', ओवैसी ने बिहार की जनता से किया बड़ा वादा
Lok Sabha Elections 2024: असदुद्दीन ओवैसी ने काराकाट में पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक सच्चा मुसलमान हमेशा अपनी बहनों और उनके मंगलसूत्रों की रक्षा करेगा.
Lok Sabha Elections 2024: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलसूत्र और आरक्षण के संबंध में की गयी टिप्पणी को लेकर उन पर मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगाया. बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, दिल्ली में अगर जरूरत पड़ेगी तो भारत की जनता ऐसा फैसला देगी कि तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न बनें.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि एआईएमआईएम पार्टी यकीनन कोशिश करके किसी ऐसे व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनाएगी, जिसका संबंध भाजपा और मोदी से न हो. उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी ने झूठ बोला जब उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं अधिक बच्चे पैदा करती हैं. वो बार-बार ये कहकर समुदाय की तौहीन कर रहे हैं कि मुसलमान मंगलसूत्र ले लेंगे. एक सच्चा मुसलमान हमेशा अपनी बहनों और उनके मंगलसूत्रों की रक्षा करेगा.
ओवैसी ने काराकाट से अपनी पार्टी की उम्मीदवार के बारे में कहा, हमारी बहन प्रियंका चौधरी को वोट दें. यह मेरा वादा है कि मेरी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि देश का अगला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या भाजपा का कोई अन्य नेता नहीं हो. हैदराबाद के सांसद ने दावा किया, अगर मोदी दोबारा सत्ता में आए तो लोगों की समस्याएं कोई नहीं सुनेगा. अगर युवा नौकरी के लिए आवाज उठाएंगे तो वे राम मंदिर पर ताले का हौवा खड़ा करने की कोशिश करेंगे.
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा किअग्निवीर योजना से पता चलता है कि रोजगार सृजन पर मोदी का रुख क्या है. अगर वह फिर से सत्ता में आते हैं तो सरकार सीआरपीएफ, बीएसएफ और एसएसबी जैसे अर्धसैनिक बलों के लिए इसी तरह की चार साल की संविदा वाली सेवाएं ला सकती है.ओवैसी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा जारी एक वीडियो का भी जिक्र किया जिसमें लालू ने किशनगंज लोकसभा सीट के मतदाताओं से आग्रह किया था कि वे ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार को वोट न दें.