Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के कई नेता लगातार लोकसभा चुनाव 2024 में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. वहीं इस दावे को हथियार बनाते हुए विपक्षी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें इसलिए चाहिए क्योंकि उन्हें संविधान बदलना है. इन दावों पर विपक्षियों नेताओं के बयानों को खारिज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि उन्हें 400 से ज्यादा सीटें क्यों चाहिए.


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे पास पिछले 10 वर्षों से संविधान को बदलने के लिए बहुमत था. हमने कभी ऐसा नहीं किया. बहुमत का दुरुपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है. बहुमत के दुरुपयोग का इतिहास इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था.


गृह मंत्री शाह ने कहा, हां हम 400 सीटें चाहते हैं क्योंकि हम देश की राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं क्योंकि हम देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं. हमने 10 सालों में अपनी सीटों का उपयोग कैसे किया? अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में, तीन तलाक को खत्म कर राम मंदिर का निर्माण, यूसीसी लाने में.


बता दें कि बीजेपी के ‘400 पार’ के नारे को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है. विपक्ष के तमाम नेता कह रहे हैं कि मोदी सरकार के मंत्री अब ‘400 पार’ पर चुप हो गए हैं कि क्योंकि उन्हें सच्चाई पता चल चुकी है. इस बीच इंडिया ब्लॉक के नेता अपनी-अपनी तरफ से बीजेपी को अनुमानित सीटें भी दे रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मानें तो बीजेपी इस बार 140 सीटों पर सिमटेगी, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का कहना है कि चुनाव में गड़बड़ी ना की जाए तो बीजेपी 400 सीटें नहीं जीत सकती. वहीं जमानत पर बाहर आए दिल्ली के सीएम ने कहा है कि बीजेपी इन चुनावों में बहुमत से दूर ही रहेगी और उन्हें 250 से कम सीटें आएंगी. पीएम मोदी ने कहा है कि ‘400 पार’ का नारा हमने नहीं दिया. जनता ने ये नारा दिया है.