Smriti Irani Wayanad Visit: 'लोग रंग बदलते हैं, परिवार बदलते पहली बार देखा', राहुल पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी
Lok Sabha Elections: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया जहां उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विकास का कोई काम नहीं कराया.
Smriti Irani Wayanad Visit: केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने पत्रकारों से बात कहते हुए कहा कि राहुल गांधी ने रंग बदल दिया है. 26 अप्रैल के बाद राहुल गांधी अमेठी आएंगे और वह धर्म और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश करेंगे.
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "वह हर दो दिन में अपनी बातों से जता रहे हैं कि वायनाड उनका परिवार है लेकिन ऐसा है नहीं. हिंदी में कहावत है कि लोग रंग बदलते हैं, लेकिन परिवार बदलते पहली बार देखा है. 26 अप्रैल के बाद आएंगे तो धर्म और जाति है नाम पर बाटेंगे. हमें उनसे सचेत रहना होगा." उन्होंने कहा कि राहुल सनातन विरोधी पहले से हैं.
'राम के अस्तिव में न होने का दिया हलफनामा'
स्मृति ईरानी ने कहा, "राहुल जिस व्यक्ति के परिवार ने कोर्ट में हलफनामा दे दिया कि भगवान राम का कोई अस्तिव नहीं है. लीला देखिए भगवान की रामनवमी पर बधाई देने के लिए विवश होना पड़ा. प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किए जाने के बाद उन्होंने उन्होंने निमंत्रण को ठुकरा दिया. जो भगवान को ठुकरा दे, वह इंसान का क्या होगा."
राहुल गांधी को अमेठी में दी शिकस्त
गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहल गांधी को हराया था. राहुल को हराने के बाद स्मृति ईरानी अमेठी में घर बनवाकर रह रही हैं. इस बार बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी घोषित नही किए हैं.
ये भी पढे: : पहले चरण का सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार कौन, कितने दागी मैदान में