Lok Sabha Elections 2024 Latest News: प्रमुख चुनावी मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पब्लिक डिबेट का ऑफर देने वाले राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कटाक्ष किया है. अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी इंडिया ब्लॉक के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और क्या वह पीएम मोदी जैसे कद वाले व्यक्ति के साथ बहस कर सकते हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले तो जिस व्यक्ति में अपने तथाकथित गढ़ में एक सामान्य भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, उसे घमंड करने से बचना चाहिए. दूसरा ये कि कौन पीएम मोदी के बराबर बैठकर बहस करना चाहता है? मैं पूछना चाहती हूं कि अगर वह इंडिया ब्लॉक के पीएम उम्मीदवार हैं तो उन्हें बताएं.
राहुल ने शनिवार को स्वीकार किया था डिबेट का ऑफर
राहुल गांधी जो केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं ने शनिवार (11 मई 2024) को औपचारिक रूप से लोकसभा चुनाव पर पीएम मोदी के साथ पब्लिक डिबेट का निमंत्रण स्वीकार किया था. यह निमंत्रण सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन बी. लोकुर, उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एपी शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन राम ने दिया था.
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचना की
राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह की बहस से लोगों को हमारे संबंधित दृष्टिकोण को समझने में मदद मिलेगी और वे एक बेहतर विकल्प चुनने में सक्षम होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि या तो वह खुद या कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे इसमें शामिल होकर खुश होंगे. इस बीच स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव में मतदान के आंकड़ों पर सवाल उठाने के लिए खरगे की आलोचना की और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों की संपत्ति के सर्वे की बात की. कांग्रेस राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की बात करती है. ये सभी मुद्दे सिर्फ पीएम के नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दे हैं. हर नागरिक को उन पर राय रखने का अधिकार है. अगर खरगे सोचते हैं कि जागरूक मतदाताओं और नागरिकों को राष्ट्रीय राजनीति में दिलचस्पी नहीं लेनी चाहिए, तो शायद हर किसी की सोच राहुल गांधी जैसी है.
ये भी पढ़ें