Lok Sabha Elections 2024: अभिनेता और शिवसेना (शिंदे गुट) नेता गोविंदा ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि, "पिछले दो साल में महाराष्ट्र में और पिछले 10 साल में देश में जो हुआ, वह पहले कभी नहीं हुआ.
गोविंदा ने आगे कहा, जो अच्छे हैं जो सही हैं उनका नाम सभी लेंगे. दुनिया मोदी का नाम ले रही है. अगर अगर आप पीएम नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लेंगे तो दुनिया लेगी." बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा ने पीएम की तारीफ की है. पिछले दिनों भी गोविंदा ने पीएम मोदी के काम की तारीफ की थी.
मार्च में कांग्रेस छोड़ शिवसेना शिंदे गुट में हुए थे शामिल
कांग्रेस से सांसद रहे गोविंदा 28 मार्च 2024 को एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए थे. शिवसेना की सदस्यता लेने के बाद गोविंदा ने कहा था कि मैं एकनाथ शिंदे का धन्यवाद देता हूं. आज के दिन मैं इस पार्टी में प्रवेश कर रहा हूं ये कृपा और प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि 2009 में जब मैं राजनीति से बाहर निकला था तो सोचा नहीं था कि फिर से वापस आऊंगा, लेकिन अब एकनाथ शिंदे जी की पार्टी में आया हूं. मेरा 14 साल का वनवास खत्म हुआ है.
लोकसभा चुनाव लड़ने पर कही थी ये बात
शिवसेना में आने के बाद गोविंदा से जब लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ये हमारे सीएम तय करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर शिवाजी की कृपा रही है और बाला साहेब की. उन्होंने शहर में काम करने को लेकर कहा था कि अगर पार्टी में आर्ट और कल्चर का काम मिले तो मैं जरूर करूंगा. उन्होंने कहा मुंबई अब और सुंदर हुई है.
ये भी पढ़ें