Lok Sabha Candidate Assets: भारत में हाल ही में हुए आम चुनावों ने लोकसभा की संरचना को काफी बदला है. चुनावों ने ये तो बता दिया कि प्रत्याशियों के पास संपत्ति की कमी नहीं है. 2019 के चुनावों में भी जीतने वाले अधिकांश पार्टियों के प्रत्याशी धन संपत्ति से संपन्न रहे. इनकी संपत्ति देश के टॉप 10 शहरी परिवारों के समान रही थी. 


2024 के चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 27.4 करोड़ रही.



  • चुनाव जीतने वाले लगभग  92 फीसदी प्रत्याशियोंं के पास 1 करोड़ से अधिक संपत्ति थी.

  • इनमें से 75 फीसदी प्रत्याशियों के पास 23 करोड़ से अधिक की संपत्ति थी.


वहीं जो उम्मीदवार जीत नहीं पाए उनकी औसत संपत्ति  6.25 करोड़ थी.



  • इनमें से भी 88 फीसदी उम्मीदवारों के पास 1 करोड़ से ज्यादा संपत्ति थी.

  • वहीं 69 फीसदी उम्मीदवारों के पास 13 करोड़ से ज्यादा संपत्ति थी.


2019 में प्रत्याशियों की संपत्ति इतनी 


बात 2019 में हुए लोकसभा चुनावों की बात करें तो यहां भी आंकड़े लगभग एक जैसे ही रहे. जीतने वाले प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 24.8 करोड़ थी.



  • इनमें से 95 फीसदी प्रत्याशियों की संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा थी

  • उनमें से भी 88 फीसदी की 23 करोड़ से ज्यादा थी.


उपविजेता रहे यानी की जो उम्मीदवार जीत नहीं पाए उनकी औसत संपत्ति 25.4 करोड़ थी.



  • इसमें से 85 फीसदी उम्मीदवारों के पास 1 करोड़ से ज्यादा संपत्ति थी.

  • 63 फीसदी उम्मीदवारों के पास 13 करोड़ से ज्यादा संपत्ति थी. 


चंद्रशेखर पेम्मासानी के पास इतनी है संपत्ति


लोकसभा चुनाव 2024 में चुने गए सांसदों मे से 75 फीसदी से ज्यादा ने ये घोषित किया था कि उनके पास 3 करोड़ से ज्यादा संपत्ति है. जैसे टीडीपी के केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने चुनाव के दौरान घोषणा की थी की उनके पास 15,706 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 


क्या है अंतर


अखिल भारतीय ऋण एवं निवेश सर्वेक्षण-2019 का अनुमान



  • अर्बन हाउलहोल्ड - 27.1 लाख 

  • ग्रामीण हाउसहोल्ड - 15.9 लाख 


2024 में जीतने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति अर्बन हाउसहोल्ड के औसत से 27 गुना ज्यादा थी, वहीं चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 23.1 गुना ज्यादा थी. 


कौन लड़ सकता है चुनाव


ये आंकड़े बताते हैं कि केवल वो ही व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है, जिसके पास धन संपत्ति ज्यादा हो और जो काफी हद तक चुनाव प्रचार कर सकता हो. लेकिन, इनके अलावा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से जीतने वाले भाजपा के ज्योतिर्मय सिंह महतो के पास 15.95 लाख, टीएमसी से आरामबाग से मिताली बाग के पास 17.8 लाख, उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज के पाश 11.25 लाख रुपये की संपत्ति थी. 


यह भी पढ़ें- NEET-UG Paper Leak Case: जिस शख्स ने कराई नीट की डील, कैमरे पर उसने ही कर दिया बड़ा खुलासा