Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सिम्पैथी फैक्टर से एमवीए देगी महायुति को शिकस्त? जानिए छगन भुजबल ने क्या कहा कि गरमा गई सियासत
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में पांचवें और अंतिम चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इस बीच महायुति नेता छगन भुजबल ने कहा है कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार के प्रति लोगों में सहानुभूति है.
![Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सिम्पैथी फैक्टर से एमवीए देगी महायुति को शिकस्त? जानिए छगन भुजबल ने क्या कहा कि गरमा गई सियासत lok sabha elections 2024 Chhagan bhujbal said sympathy is factor behind big crowd coming in uddhav thackeray and sharad pawar rally Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सिम्पैथी फैक्टर से एमवीए देगी महायुति को शिकस्त? जानिए छगन भुजबल ने क्या कहा कि गरमा गई सियासत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/e9cfdda64d97d59a0575b58d73093c2117157611026521020_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी लोकसभा चुनाव में लगातार 400 पार के नारे को बुलंद कर रही है. पार्टी जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में ‘मिशन 80’ पर काम कर रही है. वहीं महाराष्ट्र में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. महराष्ट्र में चार चरणों में अबतक 35 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं और पांचवें और अंतिम चरण में मुंबई क्षेत्र के साथ राज्य की कुल 13 सीटों पर वोटिंग होनी है.
महायुति ने राज्य की कुल 48 सीटों में 45 जीतने का लक्ष्य रखा है लेकिन इस सब के बीच महायुति के बड़े नेता छगन भुजबल ने राज्य में नई चर्चा छेड़ दी है. भुजबल ने दिलीप वलसे पाटिल के बाद कहा है कि राज्य में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के प्रति लोगों में सहानुभूति है. इसके चलते उनकी सभाओं में भीड़ आ रही है महायुति में शामिल अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बयान ने नई चर्चा छेड़ दी है.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे के प्रति लोगों की सहानुभूति है. भुजबल से पहले एनसीपी मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने भी हाल ही में कहा था कि शरद पवार के पीछे सहानुभूति की लहर है. भुजबल ने कहा है कि इन दोनों नेताओं की सभाओं में आ रही भीड़ सहानुभूति के चलते हैं. भुजबल ने यह भी कहा है कि सहानुभूति कैसे वोट में बदलती है ये तो रिजल्ट के दिन ही पता चलेगा.
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने महाविकास आघाड़ी के पक्ष में सहानुभूति का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि लोगों में पवार-ठाकरे से मिली सहानुभूति से MVA को फायदा मिल रहा है. चव्हाण के बयान के बाद अब अजित पवार गुट के दो बड़े नेतओं ने शरद पवार को सहानुभूति मिलने की बात कही है. पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायंस को 240 से 260 सीटें मिलेंगी और केंद्र में सत्ता परिवर्तन होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)