Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बीजेपी का दांव अपनाया है. वहां 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सात सांसदों को टिकट दिया था. अब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पांच विधायकों को मैदान में उतारा है. 2019 लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत पाई थी, जबकि बीजेपी की कोशिश इस बार राज्य में क्लीन स्वीप करने की है. ऐसे में कांग्रेस ने पांच विधायकों को टिकट देकर बीजेपी की राह मुश्किल कर दी है.


मध्य प्रदेश में 2019 लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ को छोड़कर कांग्रेस के अधिकतर उम्मीदवार हार गए थे. चर्चा है कि ऐसे में अधिकतर बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. कांग्रेस के पास मजबूत उम्मीदवारों की कमी हो रही थी. इसी वजह से पांच विधायकों को टिकट दे दिया गया. विधायक होने के नाते इन नेताओं की अपने-अपने क्षेत्र में पकड़ अच्छी है और कांग्रेस इसे लोकसभा चुनाव में भुनाना चाहती है.


इन विधायकों को कांग्रेस ने दिया टिकट


मंडला- डिंडौरी से विधायक ओमकार सिंह मरकाम को
भिंड- भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया को 
शहडोल- पुष्पराजगढ़ से विधायक फुंदेलाल मार्को को
सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा को, जो सतना से विधायक हैं
उज्जैन- तराना से विधायक महेश परमार को 


बीजेपी को कैसे होगा नुकसान?

बीजेपी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव 2024 में सहयोगी दलों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने का है. ऐसे में बीजेपी को 370 सीटें जीतना जरूरी है. इसके लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में पार्टी सभी सीटें जीतने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के पांच विधायक बीजेपी का यह सपना तोड़ सकते हैं. ओमकार सिंह मरकाम चार बार, फुंदेलाल मार्को तीन बार, महेश परमार, फूल सिंह बरैया और सिद्धार्थ कुशवाहा दो बार विधायक बन चुके हैं. ऐसे में इन नेताओं के सांसद बनने की संभावना भी मजबूत है. ओमकार सिंह मरकार दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए इन पांच सीटों पर जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः Election 2024: पांच साल में 4 गुना बढ़ी अल्मोड़ा से BJP उम्मीदवार अजय टम्टा की आय, जानिए कितनी है कुल संपत्ति