Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी हो चुके हैं. बीजेपी के नेतृत्व में NDA एक बार फिर से केंद्र में सरकार बना सकती हैं. इंडिया ब्लॉक ने भी 234 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत हासिल की है.  


2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार उन्होंने 99 सीटों पर जीत दर्ज की है. तो आइये जानते हैं कि किन राज्यों में कांग्रेस को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है: 


उत्तर प्रदेश में जीती 6 सीट 


उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने छह सीटें जीती हैं. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट पर जीत हासिल कर पाई थी. समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने इस बार राजस्थान, हरियाणा, बिहार और झारखंड में भी बढ़त हासिल की है. राजस्थान में कांग्रेस को आठ सीटें मिलीं है. इससे पहले यहां कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. हरियाणा में भी कांग्रेस को 4 सीटों का फायदा हुआ है. 


कांग्रेस ने बिहार में 2019 की तुलना में इस बार अच्छा प्रदर्शन किया. राज्य में कांग्रेस ने तीन सीटें जीतीं. 2019 के लोकसभा चुनावों में NDA ने बिहार में 40 में से 39 सीटें जीती थी.  झारखंड में भी कांग्रेस को इस बार फायदा हुआ है. इस बार राज्य में कांग्रेस ने दो सीट जीती हैं. 


महाराष्ट्र-कर्नाटक में भी कांग्रेस ने की वापसी 


महाराष्ट्र में कांग्रेस को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. यहां पर उन्होंने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा कर्नाटक में भी कांग्रेस ने बीजेपी को झटका दिया है. उन्होंने यहां से 9 सीट जीती है.इस बार उन्हें आठ सीटों का फायदा हुआ है. जबकि बीजेपी को आठ सीटों का नुकसान हुआ है.  


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election: सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद भी जब नहीं बन पाई थी सरकार, सत्ता से दूर रहे सबसे बड़े दल