Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के मौके पर रविवार (17 मार्च) को मुंबई में 'इंडिया गठबंधन' की रैली आयोजित की गई. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है और राजा की आत्मा सीबीआई, ईडी और आईटी में है. कई नेता को डराया जा रहा है और लोग डरकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
राहुल गांधी पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ मुखौटा हैं. जैसे बॉलीवुड के एक्टर हैं. ऐसे ही उनको भी एक रोल दिया गया है. आज सुबह यह करना तो कल और परसो ये करना है. सुबह उठकर समुद्र के नीचे जाना है और सी प्लेन में उड़ना है. उन्होंने पीएम मोदी के 56 इंच वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी छाती 56 इंच नहीं बल्कि खोखले व्यक्ति वाली है.
पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की
उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी. अगर मुझे 2004 और 2010 में यात्रा करनी पड़ती तो मैं ये सोच भी नहीं सकता था. देश के ध्यान को पकड़ने के लिए विपक्ष को यात्रा करनी पड़ी है. ये यात्रा राहुल की नहीं पूरे विपक्ष की यात्रा थी. जनता के मुद्दे के लिए यात्रा करनी पड़ी है.
'लड़ाई व्यक्ति के खिलाफ नहीं'
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई व्यक्ति के खिलाफ नहीं, एक शक्ति से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई, ईडी और आईटी के जरिये कई नेता को डराया जा रहा है.
तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर साधा निशाना
उधर, मुंबई रैली में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई मोदी जी को हारने के लिए नहीं है. उनकी लड़ाई बांटने वाली विचारधारा से है. हम सब उस सोच को हराने के लिए एकत्रित हुए हैं. देश में सबसे बड़े दुश्मन बेरोजगारी और महंगाई है. हम लोग डरने वाले नहीं बल्कि लड़ने वाले हैं. बीजेपी वाले एनर्जी ड्रिंक पीकर हमारे सामने खड़े हो जाते हैं. लालू प्रसाद यादव पीएम मोदी के सामने न डरे और न झुके. लालू यादव आज भी मोदी जी को दवाई देने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'लालू जी आज भी मोदी की दवाई करने में सक्षम', 'INDIA' गठबंधन की रैली में बोले तेजस्वी