Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक बार फ‍िर से एनडीए सरकार बनाने का दंभ भर रही है. ऐसे में यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं क‍ि अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार आगामी लोकसभा में बहुमत हासिल कर पाने में सफल नहीं रहती है तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 'सर्वसम्मति से पीएम फेस' हो सकते हैं. इस तरह की अटकलों वाले सवाल पर बीजेपी के कद्दावर नेता गडकरी ने जवाब द‍िया क‍ि वो कभी भी प्रधानमंत्री की दौड़ में नहीं रहे हैं. 


टीओआई को द‍िए इंटरव्‍यू में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा कि उनके पास जो कुछ भी है, वह उससे संतुष्ट हैं. मैं पूरी तरह से बीजेपी का एक समर्प‍ित कार्यकर्ता हूं. मैं राजनीत‍ि में हिसाब-किताब नहीं रखता हूं.    
 
'मोदी के नेतृत्व में प्रशंसनीय काम कर रही एनडीए सरकार' 


नितिन गडकरी ने खुद को 'सबका साथ-सबका व‍िश्‍वास' वाला राजनेता बताते हुए कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार प्रशंसनीय काम कर रही है. उन्‍होंने यह भी भरोसा जताया क‍ि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में फिर से सरकार बनाएंगे. 


'राम मंदिर के मुद्दे का नहीं करें राजनीतिकरण'  


केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और बीजेपी के 'आक्रामक हिंदुत्व' के आरोपों पर भी बेबाकी के साथ जवाब द‍िया. उन्‍होंने कहा कि मैं इसको स्‍पष्‍ट तौर पर मानता हूं क‍ि राम मंदिर के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. राम मंद‍िर का मुद्दा राजनी‍त‍ि नहीं बल्‍क‍ि आस्था का सवाल है. राम मंद‍िर न‍िर्माण के सपने को सच होता देखकर लोगों में अपार खुशी है.  


'बांटने वाली राजनीत‍ि में भरोसा नहीं' 


बीजेपी के वर‍िष्‍ठ नेता गडकरी ने जात-पात, धर्म संप्रदाय की राजनीत‍ि को लेकर कहा कि वो इसमें व‍िश्‍वास नहीं करते हैं. इस सबके नाम पर की जाने वाली बांटने वाली राजनीत‍ि में उनका भरोसा नहीं है. उन्‍होंने राम मंद‍िर मुद्दे पर चली लंबी कानूनी लड़ाई का ज‍िक्र करते हुए कहा कि लोगों के संघर्ष के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने मंद‍िर न‍िर्माण का रास्‍ता प्रशस्‍त क‍िया था. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि राम मंद‍िर न‍िर्माण उनके घोषणा पत्र में भी शाम‍िल था. राम मंद‍िर न‍िर्माण की लोगों की इच्‍छा को पूरा करने में अपार खुशी महसूस हो रही है.  


'फडणवीस के साथ नहीं क‍िसी तरह का कोई मतभेद'  


उन्‍होंने देवेन्‍द्र फडणवीस की पॉल‍िट‍िकल एंट्री को लेकर क‍िए गए सवाल का भी जवाब देते हुए कहा कि जब एक ही क्षेत्र में दो बड़े नेता हों तो कुछ गपशप होती हैं. मैं इसमें हस्‍तक्षेप या कंप्‍लेंट नहीं करता हूं. महाराष्ट्र के ड‍िप्‍टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के बीच किसी भी तरह के राजनी‍त‍िक मतभेदों के कयासों को उन्‍होंने पूरी तरह से खार‍िज क‍िया. उन्‍होंने कहा क‍ि हम दोनों के बीच में क‍िसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले भी मुझसे सलाह लेते हैं. उनसे भी नफा-नुकसान पर व‍िचार करने के बाद ही फैसला लेने को कहता हूं.  


बीजेपी नेता और महाराष्‍ट्र की नागपुर संसदीय सीट से प्रत्‍याशी न‍ित‍िन गडकरी ने कांग्रेस की पूर्व सरकारों पर भी कटाक्ष क‍िया. गडकरी ने कहा क‍ि प‍िछले 10 सालों में केंद्र की शास‍ित बीजेपी सरकार ने वो सब क‍िया है जोक‍ि सबसे पुरानी पार्टी पिछले 60-65 सालों में करने नाकाम रही है. उन्‍होंने कहा कि लोगों ने मोदी सरकार पर व‍िश्‍वास जताया है और एक बार फिर बीजेपी रिकॉर्ड अंतर से चुनकर आएगी. इस बार हम निश्चित तौर पर 400+ का आंकड़ा पार कर करेंगे. 


यह भी पढ़ें: Election 2024: PM मोदी के इस वॉट्सएप मैसेज में क्या है, जिसे लेकर कांग्रेस ने Meta से की शिकायत?