Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की आज़मगढ़ सीट पर छठें चरण में मतदान होना है. इस सीट पर बीजेपी के वर्तमान सांसद और प्रत्याशी दिनेश लाल यादव और सपा के धर्मेंद्र यादव के बीच मुकाबला है. पिछले उपचुनाव में धर्मेंद्र को यहां से हार का सामना करना पड़ा था.
‘यूपी तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक आजमगढ़ की जनता का मानना है कि आजमगढ़ का विकास हुआ है, यहां सड़कें बनी हैं और सरकारी योजना के तहत पानी भी मिल रहा है. एक शख्स ने कहा कि वर्तमान सरकार में आजमगढ़ में कानून का राज स्थापित हुआ है और गुंडाराज का अंत हुआ है, इसलिए मोदी जी को वोट देंगे. एक शख्स ने बताया कि जनता पीएम मोदी को समर्थन देने वाली है और वही जीतेंगे. एक व्यापारी ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से विकास हुआ है. पहले ये क्षेत्र विकास से वंचित था.
एक शख्स ने कहा कि दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. अभी कुछ कहना मुश्किल है. वहीं एक शख्स ने कहा कि धर्मेंद्र यादव यहां बढ़त में हैं. उन्होंने का की जातिगत समीकरण के चलते धर्मेंद्र यहां से चुनाव जीत सकते हैं. एक युवक ने कहा कि बीजेपी यहां ठीक काम कर रही है. धर्मेंद्र यादव को लेकर उन्होंने कहा कि एमवाई समीकरण पर सपा राजनीति कर रही है. उनके पक्ष में बस यही बात है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव से ठीक पहले गुड्डू को ही एमएलसी बनाकर राह का कांटा साफ कर लिया. आजमगढ़ में यादव और मुसलमान वोटरों की संख्या जीत के दरवाजे तक सीधे ले जाती है. इस लोकसभा सीट पर यादव करीब 25 प्रतिशत हैं और मुसलमान 13 प्रतिशत हैं.
एमवाई के इस गढ़ में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से पहले रमाकांत यादव यहां कमल खिला चुके हैं. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों को आजमगढ़ सीट ने संसद पहुंचने का मौका दिया. मुलायम परिवार के धर्मेंद्र उपचुनाव की हार के बाद फिर से इस बार मैदान में हैं. 2009 के परिसीमन के बाद अब आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में आजमगढ़ सदर, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र हैं. इन सभी पांच विधानसभा क्षेत्र से सपा के ही विधायक हैं.