Lok Sabha Elections 2024: ईद पर मस्जिदों से लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों से कैसे वोट करने को कहा गया? जानें
Lok Sabha Elections 2024: सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए गए वीडियो में ईद के दिन इमाम देश बचाने की खातिर सोच-समझकर वोट करने अपील करते दिखे.
Lok Sabha Elections 2024: ईद पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता तजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में एक मस्जिद के इमाम लोगों से देश बचाने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ जरूरी काम करने के लिए हामी भराते दिखे.
वायरल वीडियो में इमाम लोगों से कहते दिखे, "चुनाव के दिन सुस्त नहीं होना है. आप सब पहले से मोहल्ले में कमेटियां बना लीजिए और बूथ के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, एक-एक वोटर मर्द और औरत को इज्जत से मतदान केंद्र ले जाकर वोट डलवाइए.'' इमाम यह कहने के बाद लोगों से इस पर हामी भी भराते दिखे.
''कत्लेआम मच जाएगा, जेल छोटी पड़ जाएंगी!''
इमाम साहब वायरल क्लिप में कहते दिखे, "इलेक्शन को दीन से हटकर न समझें, इतना इशारा काफी है. आपको नहीं मालूम इस लाेकसभा चुनाव 2024 के परिणाम अगर गलत निकले तो क्या हो जाएगा." इमाम आगे मस्जिद में मौजूद लोगों से कहते दिखे, "गलत नतीजे आने पर जुल्म की नदियां बहेंगी, कल्तेआम होगा, जेल छोटी पड़ जाएंगी और न जाने क्या-क्या होगा! इंशाल्लाह ये नहीं होगा." इमाम के इतना कहने के बाद वहां मौजूद लोग भी इंशाल्लाह कहने लगे.
किसी के बाप का नही है ये मुल्क- इमाम
इमाम वीडियो में आगे कहते दिखे, "यह मुल्क किसी के बाप का नहीं है. यह मुल्क ख्वाजा मोइद्दीन चिश्ती का है. यह मुल्क हजरात ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया का है. ऐसे में आप सब इस खबर को फैलांए. औरतें भी वोट डालें". मतदान के लिए जोर डालते हुए वह यह भी बोले कि जिन लोगों के वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं, वे लोग भी उन्हें समय रहते बनवा लें, ताकि वे लोकसभा चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.
ये भी पढ़ें- Chunavi Kissa: कौन था वो सांसद, जिसने 1 वोट से गिरा दी थी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार, पढ़ें पूरा किस्सा