Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में मतदान होंगे. इस बार कुल 96.88 करोड़ मतदाता चुनाव में शामिल होंगे. इनमें 1.85 करोड़ की उम्र 80 साल से ज्यादा है और 2.38 लाख मतदाताओं की उम्र 100 साल भी ज्यादा है. 88.35 लाख दिव्यांग मतदाता भी हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था करने का फैसला किया है.


देश की 543 सीटों पर मतदान कराने के लिए 10.48 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. यहां मतदाताओं की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा और सभी जरूरी सुविधाएं मतदान केंद्रों पर होंगी. 


मतदान केंद्रों पर होंगी ये सुविधाएं

मतदान केंद्रों पर पीने का साफ पानी उपलब्ध होगा. इसके साथ ही शौचालय भी होंगे. मतदाताओं की सुविधा के जगह-जगह पर संकेत के बोर्ड होंगे. इससे मतदाताओं को पता चलेगा कि उन्हें कहां जाकर मतदान करना है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी होगी. अगर किसी मतदाता को कोई जानकारी लेनी है तो उसके लिए हेल्प डेस्क भी होगी. मतदान केंद्र में प्रकाश की भरपूर व्यवस्था होगी. कतार में खड़े मतदाताओं के लिए चांव की सुविधा भी होगी. इसके अलावा जिन मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें होंगी. वहीं मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियां भी होंगी.


दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास सुविधा

85 साल से ज्यादा उम्र या 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से वोट डालने की सुविधा भी है. मतदान अधिकारी ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पेपर बैलेट से मतदान कराएंगे और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी प्रकिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी.


कितने चरण में होगा मतदान



  • 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे.

  • दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा और 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

  • 7 मई को तीसरा चरण होगा जिसमें 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीट पर मतदान होगा.

  • 13 मई को तीसरे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोड डलेंगे.

  • 20 मई को पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा

  • 25 मई को छठे चरण में सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाला जाएगा.

  • सातवां चरण 1 जून को होगा और 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान, यूपी-एमपी से बंगाल-महाराष्‍ट्र तक कब वोटिंग, कब रिजल्‍ट, जानें