Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा दावा किया गया है. फेसबुक पर वायरल पोस्ट में कहा गया कि इस बार के आम चुनाव में पार्टी की ओर से राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और प्रियंका गांधी को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. 'अमेठी लोकसभा' नाम के फेसबुक हैंडल से इससे जुड़ा एक पोस्ट भी किया गया.


वायरल पोस्ट में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की प्रेस रिलीज की कॉपी भी थी, जिसमें दोनों के नाम और यूपी की दोनों हॉट सीट्स का जिक्र था. हालांकि, फैक्ट चेकिंग वेबसाइट न्यूज चेकर की ओर से जब इस दावे की पड़ताल की गई तो कहानी कुछ और ही निकली. पता चला कि वायरल सर्कुलर फेक (फर्जी) है. कांग्रेस के असली लेटर से जब इस वायरल पोस्ट वाली प्रेस रिलीज का मिलान किया गया तो उसमें 30 अप्रैल, 2024 के फोंट साइज में अंतर पाया गया. फर्जी पोस्ट वाले सर्कुल में इसे एडिट किया गया था और इसी वजह से बड़े फोंट में था. 



सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- AICC का वायरल सर्कुलर FAKE है


न्यूज चेकर की ओर से इस बारे में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से भी सवाल किया तो उन्होंने भी कहा कि यह सर्कुलर गलत है. इस बीच, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार (एक मई, 2024) को समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जल्द से जल्द उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने का अधिकार दिया है. वह अगले 24 घंटे में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं.


गांधी परिवार का गढ़ रही दोनों सीटें, चेहरों पर सस्पेंस


ऐसे में साफ है कि कांग्रेस ने खबर लिखे जाने तक यूपी की इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में वायरल दावा फर्जी पाया गया. ये दोनों सीटें लंबे समय से गांधी परिवार का गढ़ रही हैं. हालांकि, अब तक पार्टी की ओर से इस बात पर चुप्पी साधी गई है कि गांधी परिवार के दोनों गढ़ (अमेठी और रायबरेली) का प्रतिनिधित्व कौन करेगा? 


राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम रेस में सबसे आगे!


दोनों सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी साल 2019 तक अमेठी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी को एक बार फिर से इस सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है. 2019 के चुनाव में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों करारी हार मिली थी. सोनिया गांधी के सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद रायबरेली सीट को लेकर भी सस्पेंस लगातार बना है. कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा.


Disclaimer: This story was originally published by News Checker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.