Fact Check: कांग्रेस सरकार आ रही है...लोकसभा चुनाव के पहले क्या नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री ने दिया यह बयान? जानिए वायरल दावे का सच
Fact Check: अर्जुन राम मेघवाल के बयान से जुड़ा यह वीडियो फेसबुक, एक्स (टि्वटर) और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग यूजर्स ने शेयर किया था.
Fact Check: चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अर्जुन राम मेघवाल का एक वीडियो वायरल हुआ है. क्लिप में वह कहते नजर आए कि परिवर्तन है और कांग्रेस की सरकार आ रही है. हालांकि, यह बात उन्होंने गलती से जुबान फिसलने की वजह से कही थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने उनके बयान का गलत मतलब निकालकर उसे वायरल कर दिया और पूछने लगे कि आपका इस बारे में क्या कहना है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर @newt0nlaws, @Jeetega_India96 और @SimaPandit16812 के हैंडल से इस क्लिप को शेयर किया, जिस पर और यूजर्स भी प्रतिक्रियाएं देने लगे. हालांकि, बाद में फेक्ट चेकिंग वेबसाइट 'लॉजिकली फैक्ट्स' ने जब इस दावे की पड़ताल की तो यह भ्रामक पाया गया. पड़ताल के दौरान पता चला कि अर्जुन राम मेघवाल से जुड़ा यह बयान 11 सितंबर 2023 को 'राजस्थान तक' के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया था. कैप्शन में लिखा गया था, "अर्जुन राम मेघवाल की यह बात सुनकर सीएम अशोक गहलोत खुश हो जाएंगे!"
अर्जुन राम मेघवाल का यह है पूरा बयान
वीडियो में अर्जुन राम मेघवाल कहते नजर आए थे, "यह एकदम सफल यात्रा है. मैं तो काफी दिनों से इसे देख रहा हूं. जनता का स्पष्ट रुझान है. परिवर्तन है. कांग्रेस की सरकार आ रही है और भाजपा की...कांग्रेस की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है." क्लिप में साफ तौर पर देखा गया कि अर्जुन राम मेघवाल ने गलती से बीजेपी की जगह पर कांग्रेस का नाम ले लिया था. बाद में उन्होंने उस गलती को दुरुस्त करते हुए सही वाक्य भी बोला था. इस दौरान अर्जुन राम मेघवाल का रिएक्शन देखने लायक था और उससे साफ तौर पर संकेत मिले थे कि ऐसा उन्होंने अनजाने में बोल दिया था.
राजस्थान चुनाव के दौरान का था वीडियो
हिंदी अखबार अमर उजारा की रिपोर्ट में भी बताया गया कि अर्जुन राम मेघवाल का यह वीडियो साल 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान का था. वह उस दौरान बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की सफलता को लेकर बात कर रहे थे और उसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई थी. ऐसे में लॉजिकली फैक्ट्स की पड़ताल में साफ हुआ कि यह वीडियो इस आम चुनाव के दौरान का नहीं है. दूसरी बात- अर्जुन राम मेघवाल ने जो कुछ भी कहा था, वह गलती से कहा था. उन्होंने गलत बयान देने के बाद फौरन उसे सुधार लिया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके बयान से जुड़ा दावा भ्रामक है.
Disclaimer: This story was originally published by Logically Facts and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.
यह भी पढ़ेंः अमित शाह ने एससी,एसटी और ओबीसी आरक्षण ख़त्म करने का नहीं किया ऐलान