Lok Sabha Elections Shahrukh Khan Viral Video Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण के मतदान हो चुके हैं. अब बाकी बचे पांच चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. अलग-अलग राज्यों में, अलग-अलग सीटों पर खड़े उम्मीदवार अपनी जीत के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं. इसी कड़ी में चुनाव प्रचार से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर रोज वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो महाराष्ट्र से वायरल हुआ है.
क्या किया जा रहा है दावा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस वीडियो को कई लोग लगातार शेयर कर रहे हैं.
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.
क्या निकला पड़ताल में?
टीम ने इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसकी पड़ताल शुरू की. इसके लिए सबसे पहले टीम ने वीडियो के की-फ्रेम्स का रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो के विजुअल्स दिखाए गए हैं. इन रिपोर्ट्स में साफ-साफ बताया गया था कि वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति शाहरुख खान नहीं, बल्कि उनका हमशक्ल इब्राहिम कादरी है.
19 अप्रैल 2024 को इंडियन एक्सप्रेस की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी ने सोलापुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रणिति शिंदे की चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस को अपना समर्थन देकर सुर्खियां बटोरी.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि सोलापुर में शाहरुख खान के हमशक्ल की ओर से किए गए चुनाव प्रचार पर भाजपा आपत्ति जता रही है.
शाहरुख़ खान के हमशक्ल इब्राहिम क़ादरी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी रैली के दौरान का वीडियो शेयर कर रखा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कादरी के कपड़े, चश्मा और चुनाव प्रचार वाली गाड़ी और कांग्रेस के झंडे वायरल वीडियो जैसे ही हैं.
क्या निकला फैक्ट चेक में?
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स और वीडियो के साथ ही कादरी के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए वीडियो को देखने के बाद हमने यह पाया कि जिस वीडियो को यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान हैं, वो सही नहीं है. वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति शाहरुख खान नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल इब्राहिम कादरी हैं. ऐसे में यह साफ है कि वीडियो को गलत मैसेज के साथ वायरल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Election Fact Check: EVM से VVPAT पर्चियां निकाल रहा शख्स, जानिए क्या है इस वायरल वीडियो की हकीकत
Disclaimer: This story was originally published by Newschecker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.