Madhya Pradesh Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े चेहरों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. शनिवार को भाजपा कार्यालय भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और पार्टी के पूर्व विधायक संजय शुक्ला समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता स्वीकार कर ली. इसी दौरान इंदौर की सीट 1 से कांग्रेस के विधायक रहे संजय शुक्ला के गले में गमछा डालते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'अभी तक तुम्हारी गाली सुना अब तुमको ही पार्टी में ले रहा हूं.'
दरअसल, विधानसभा चुनाव में इंदौर सीट 1 से कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला आमने सामने थे. इस दौरान 57 हजार 719 वोटों के अंतर से कैलाश विजयवर्गीय चुनाव जीत गए और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बन गए. अब लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं का उलटफेर जारी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नाम बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर पीएम मोदी को जीत का भरोसा दिलाया है.
संजय शुक्ला ने अपने को बताया 'बच्चा'
शनिवार को भाजपा कार्यालय में संजय शुक्ला की सदस्यता के दौरान हंसी-मजाक का माहौल बन गया. कैलाश विजयवर्गीय की बात को संजय शुक्ला थोड़ा भी बुरा नहीं माने, बल्कि कैलाश विजयवर्गीय का पैर छूते हुए संजय ने कहा 'मैं तो आपका ही बच्चा हूं.' इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने संजय की पीठ पर हाथ थपथपाते हुए आशीर्वाद दिया. इस दौरान भाजपा कार्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
संजय शुक्ला धनी परिवार के माने जाते हैं, हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय शुक्ला ने अपने हलफनामे में 200 करोड़ की संपत्ति का ब्यौरा दिया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में संजय शुक्ला ने बीजेपी के सुदर्शन गुप्ता को हराकर इंदौर 1 सीट से कांग्रेस के विधायक बने थे. संजय के पिता भी विष्णु प्रसाद शुक्ला बीजेपी के बड़े नेता रहे हैं. इस तरह संजय शुक्ला का बीजेपी ज्वाइन करना, घर वापसी माना जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: क्या है 'आर्थिक मैपिंग' जिस पर राहुल गांधी ने चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान? जानिए