Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हुए सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. हिंदी न्यूच चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के जन गण का मन सर्वे में गोवा में दोनों लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. वहां बीजेपी का वोट शेयर 50 फीसदी और कांग्रेस का वोट शेयर 46 फीसदी रहने का अनुमान है.
सर्वे की मानें तो गुजरात में सभी 26 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. पार्टी का वोट शेयर 60 फीसदी रह सकता है, जबकि वहां कांग्रेस को 32 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 3 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इस बीच, हिमाचल प्रदेश में भी सभी 4 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. बीजेपी का वोट शेयर 56 फीसदी रह सकता है. कांग्रेस को 39 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
महाराष्ट्र का हाल
महाराष्ट्र की 48 सीटों में 36 एनडीए गठबंधन के खाते में जा सकती हैं. 29 सीट बीजेपी के खाते में जाने का अनुमान है. शिंदे गुट की शिवसेना को 5 और अजित पवार के गुट की एनसीपी को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस महज एक सीट पर सिमट सकती है, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 8 सीटें मिल सकती हैं. सबसे ज्यादा 36 फीसदी वोट बीजेपी को मिलने का अनुमान है. शिंदे गुट को 8 फीसदी, अजित पवार समर्थकों को 4 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी, शिवसेना को 21 फीसदी, शरद पवार की एनसीपी को 11 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
उत्तराखंड में बीजेपी को बढ़त
उत्तराखंड की सभी 5 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. वहां बीजेपी को 55 फीसदी, कांग्रेस को 36 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिल सकते हैं. सर्वे के अनुसार इंडिया गठबंधन उत्तर और मध्य भारत में पूरी तरह फेल होता दिख रहा है. गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एनडीए गठबंधन को अधिकतर सीटें मिलती दिख रही हैं.