Lok Sabha Elections 2024: आप कैसे ढूंढ सकते हैं अपना 'मत'दान केंद्र? समझिए आसान प्रक्रिया
Voter's Service Portal: लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डालने के लिए आप चुनाव आयोग के पोर्टल से अपना 'मतदान केंद्र' बड़ी आसानी से खोज सकते है. समझिए आसान प्रोसेस इलेक्शन गाइड की इस खास रिपोर्ट में.
![Lok Sabha Elections 2024: आप कैसे ढूंढ सकते हैं अपना 'मत'दान केंद्र? समझिए आसान प्रक्रिया Lok Sabha Elections 2024 how you can search your polling station with epic number election guide Lok Sabha Elections 2024: आप कैसे ढूंढ सकते हैं अपना 'मत'दान केंद्र? समझिए आसान प्रक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/c54103fbe4832670e5280e82aade23c81711693033210966_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to Find your Nearest Polling Station: भारत में 18वीं लोकसभा के लिए चुनावी तारीखों का एलान हो चुका है. देशभर में चुनाव आयोग 7 चरणों में चुनाव कराएगा. देश के किसी भी चुनाव में वोट डालने का संवैधानिक अधिकार हर 18 साल और इससे ऊपर के भारतीय नागरिक को मिला है. इसके लिए बस शर्त एक है कि आपका वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए.
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो फिर आप आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डालने के लिए तैयार है. जिसके लिए आपको अपना पोलिंग स्टेशन पता होना चाहिए तो आइए जानते हैं कि कैसे आप आसान प्रोसेस फॉलो करके अपना मतदान केंद्र ढूंढ सकते हैं.
चुनाव आयोग की सुविधा का करें उपयोग
मतदाता सूची में नाम मिलने के बाद आपके लिए अपना मतदान केंद्र ढूढ़ना जरुरी है. ऐसा आप भारत निर्वाचन आयोग की सुविधा का लाभ लेकर बड़े आराम से कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल ओपन कर लेना है. गूगल पर जाकर चुनाव आयोग कि वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर चले जाना है. इसके बाद सर्विसेस के ऑप्शन के नीचे Know Your Polling Station & Officer पर क्लिक करना है.
जिसके बाद मतदाता सेवा पोर्टल कि नई विंडो खुल जाएगी, यहां पे आपको अपना EPIC आईडी नंबर भरना होगा. जिसके बाद सर्च पर क्लिक करते ही आपको नजदीकी मतदान केंद्र का पता मिल जायेगा. इसमें मैप का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप आसानी से अपना पोलिंग बूथ पहचान सकते है.
मतदान केंद्र पर वोटर आईडी नहीं तो क्या साथ लेकर जाएं?
आपको मतदान केंद्र पहुंचने पर अपने साथ वोटिंग स्लिप और पहचान पत्र साथ रखना होता है. आमतौर पर पोलिंग बूथ पर पहचान के लिए वोटर आईडी कार्ड कि ही जरुरत होती है. अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस या फिर आधार कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स का भी उपयोग करके भी वोट डाल सकते है.
ये भी पढ़े- Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी चुनाव-2024, कब है पीएम मोदी के संसदीय सीट पर चुनाव, जानें शेड्यूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)