Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही गठबंधन की घोषणा की जाएगी.


केजरीवाल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पंजाब में आप के अकेले आम चुनाव लड़ने के फैसले पर पार्टी द्वारा पुनर्विचार करने की संभावना को खारिज कर दिया. आप और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल हैं और दिल्ली और अन्य राज्यों में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा कर रहे हैं. 


'अंतिम चरण में बातचीत'
दिल्ली में कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि कई दौर की चर्चा हो चुकी है और चीजें अंतिम चरण में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उनके (कांग्रेस) साथ गठबंधन की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी.’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अन्य राज्यों के लिए भी कई दौर की चर्चा हो चुकी है और बातचीत अंतिम चरण में है. 


उत्तर प्रदेश में नहीं हो सका गठबंधन
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन पर बात नहीं बन सकी है. दरअसल, सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था, जबकि कांग्रेस 20 सीटों की मांग कर रही थी. इसके चलते दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन सकी.


सपा ने तीसरी लिस्ट जारी की
इस बीच सपा ने साफ कर दिया कि अब वह सीट बंटवारे पर कोई और बातचीत नहीं करेगी. इस मामले में अब कांग्रेस को फैसला करना है. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी.


इस लिस्ट में पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने कैराना से इकरा, बदायूं से शिवपाल यादव, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: यूपी की सीटों पर कांग्रेस-सपा के बीच क्‍यों फंंसा है पेच? खूब हुई च‍िट्ठीबाजी, जानें कब-कब, क्‍या हुआ