Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को बिहार में भी भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. नीतीश कुमार के पाला बदलने से बिहार की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. जब तक नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन का हिस्सा थे, तब तक विपक्ष मजबूती के साथ चुनौती पेश कर रहा था. हालांकि, नीतीश के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. ओपीनियन पोल भी यही देखने को मिला है.


इंडिया टीवी-सीएनएक्स के सर्वे में 40 लोकसभा सीट वाले बिहार में एनडीए गठबंधन को 30 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन के लिए दहाई का आंकड़ा छूना मुश्किल हो रहा है.


किस पार्टी को कितनी सीटें?
नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में आने का सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ है. यहां बीजेपी की सीटों में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, विपक्षी गठबंधन राज्य में पूरी तरह से खत्म सा हो गया है. यहां एनडीए को 35 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी गठबंधन सिर्फ पांच सीटों पर सिमट सकता है. उत्तरी बिहार में एनडीए को 11 और विपक्षी गठबंधन को एक सीट मिल सकती है. सीमांचल में एनडीए को 5 और विपक्षी गठबंधन को 2 सीटें मिल सकती हैं. मिथिलांचल की आठ सीटें एनडीए और एक सीट विपक्षी गठबंधन को मिल सकती है.


2019 में क्या थी तस्वीर?
40 लोकसभा सीट वाले बिहार में 2019 में भारतीय जनता पार्टी को 17 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं. नीतीश कुमार की जनता दल को 16 सीटें मिली थीं. लोक जनशक्ति पार्टी को 6 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. ऐसे में जब तक नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ थे. तब तक राज्य में विपक्ष मतबूत स्थिति में था. अन्य दलों की सीटों को मिला दें तो यहां विपक्षी गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान था. हालांकि, नीतीश के पाला बदलने के बाद तस्वीर पूरी तरह बदल गई. अब विपक्षी गठबंधन के लिए कोई भी चुनौती पेश कर पाना मुश्किल होगा.


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: अंबेडकर नगर सीट पर बीजेपी ने कैसे ध्वस्त किया अखिलेश का किला, पीएम मोदी का लंच बना मास्टर स्ट्रोक!