Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 195 उम्मीदवारों की इस सूची में जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा गया है. भारतीय जनता पार्टी ने केरल से एक मुस्लिम उम्मीदवार को भी टिकट दिया है. दक्षिण भारत के केरल की मलाप्पुरम सीट से अब्दुल सलाम को पार्टी ने टिकट दिया है. 


बीजेपी की पहली लिस्ट में अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 18, अन्य पिछड़ा वर्ग के 57 और एक मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं. इस सूची में 90 से ज्यादा सामान्य वर्ग के उम्मीदवार हैं. 195 उम्मीदवारों में 28 महिलाएं भी शामिल हैं.


केरल से एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने की पहली सूची में सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार है. केरल की मलाप्पुरम सीट से अब्दुल सलाम को टिकट दिया गया है. पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर सीट से सौमित्र खान को मौका मिला है, लेकिन वह मुस्लिम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें मुस्लिम उम्मीदवार बताया जा रहा है.


28 महिलाएं शामिल
बीजेपी की पहली सूची में कुल 28 महिलाओं के नाम शामिल हैं. बासुरी, स्वराज, अन्नपूर्णा देवी, गीता कोड़ा, शोभा सुरेंद्रन, संध्या राय, लता वानखेडे़, हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी प्रमुख हैं.


47 युवा भी लिस्ट में
बीजेपी की इस लिस्ट में 34 केन्द्रीय मंत्रियों और राज्यमंत्रियों और 47 युवा उम्मीदवारों (50 साल से कम उम्र) को टिकट दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. इस लिस्ट में लोकसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्रियों का नाम भी शामिल हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे.

ओबीसी वोटर को भी साधा
लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी की जीत में ओबीसी मतदाता अहम भूमिका अदा करते हैं. इसी वजह से बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में ही 57 ओबीसी उम्मीदवारों को मौका दिया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर पार्टी ने 27 एससी और 18 एसटी उम्मीदवारों को भी मौका दिया है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: BJP कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में किसे मिला मौका, किसका कटा पत्ता? देखें पूरी सूची यहां