(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा चुनाव में BJP चलने वाली है ERCP वाला दांव, क्या है ये? जानें पूरा प्लान
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में बीजेपी की कोशिश सभी 25 सीटें जीतने की है. इसके लिए पार्टी खास ERCP प्लान तैयार किया है. इसे जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी भजन लाल शर्मा और किरोड़ी लाल मीणा की है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी कर चुकी है. हर राज्य के नेताओं के साथ बैठक करने के बाद अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हर सीट के लिए रणनीति बना ली है. इसी कड़ी में राजस्थान के लिए पार्टी ने ERCP वाला प्लान बनाया है. इस दांव के जरिए राजस्थान के लोगों की सबसे बड़ी समस्या को हल करने का वादा किया जाएगा और यह भी बताया जाएगा कि उनकी समस्या कब तक पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.
राजस्थान में सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में जुट गई है और लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के सभी लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी.
घर-घर जाएंगे भजन लाल शर्मा और किरोड़ी लाल मीणा
राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा घर-घर जाकर लोगों को ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे. इसके जरिए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट बटोरने की कोशिश भी होगी. 24 और 25 फरवरी को दोनों नेताओं ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की. इस यात्रा का नाम ERCP आभार यात्रा रखा गया. इसके जरिए राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर दोनों नेता लोगों से मिल रहे हैं और अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ कांग्रेस के अशोक गहलोत की पुरानी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
नौ बांध परियोजना से जुड़े
किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि पहले डीपीआर से दौसा के 12 बांध अलग कर दिए गए थे, लेकिन अब इनमें से नौ बांधों को योजना में शामिल कर लिया गया है. इससे दौसा को सबसे ज्यादा पानी मिलेगा. पहले पानी चांदराणा बांध में आएगा. इसके बाद बाणगंगा नदी में छोड़ा जाएगा. इससे भरतपुर तक के लोगों को फायदा होगा. महुआ के टुडियाना में नया बांध बन रहा है. इसका सर्वे शुरू हो चुका है.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: यूपी में सभी 80 सीट हारेगी बीजेपी, रिकॉर्ड करके रख लीजिए... अखिलेश के साथी का दावा