Lok Sabha Elections 2024: 2019 में जहां मिली थी हार, वहीं होगा पहला वार, 400+ सीटों के लिए बीजेपी की खास रणनीति
Lok Sabha Elections 2024: 2019 में जिन लोकसभा सीटों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था, उनके लिए पार्टी ने खास प्लान बनाया है. इन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान सबसे पहले किया जाएगा.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी कमर कस चुकी है. इसी महीने पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची आने की उम्मीद है. पीएम मोदी ने एनडीए गठबंधन के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. उनका मानना है कि इसके लिए बीजेपी को कम से कम 370 सीटें जीतनी होंगी. ऐसे में पार्टी ने उन सीटों के लिए खास प्लान बनाया है, जिनमें उसे 2019 में हार का सामना करना पड़ा था.
पिछले लोकसभा चुनाव में 72 सीटें ऐसी थीं, जहां बीजेपी के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं, 31 सीटें ऐसी थीं, जहां बीजेपी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर थे. इन्हीं सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास रणनीति बनाई है.
क्या है बीजेपी का मेगा प्लान?
भारतीय जनता पार्टी उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान पहले करेगी, जिन पर उसके उम्मीदवारों को 2019 में हार का सामना करना पड़ा था. 72 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर थे और इनमें से 40 सीटों पर अगर वोट शेयर 2-3 फीसदी बीजेपी के पक्ष में बढ़ता है तो नतीजा पार्टी के पक्ष में आ सकता है. इसी वजह से पार्टी इन सीटों पर पहले उम्मीदवार का एलान कर प्रचार में ज्यादा जोर लगाना चाहती है.
29 फरवरी को आ सकती है पहली सूची
29 फरवरी को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. इसी बैठक के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची के आने के आसार हैं. सूत्रों की मानें तो पहली सूची में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह का भी नाम होगा शामिल. पहली सूची में उन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होगा, जिनमें पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में 100 उम्मीदवारों के नाम का एलान हो सकता है. बीजेपी मुख्यालय में सभी राज्यों के बड़े नेताओं के साथ अमित शाह और जेपी नड्डा बैठक कर कमजोर सीटों के लिए रणनीति बना रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी, अमित शाह समेत 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस दिन जारी करेगी BJP, सामने आई ये तारीख