Lok Sabha Elections: अगले वर्ष अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है. वह इसलिए क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को पराजय का मुंह देखना पड़ा था. अब आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की इन राज्यों में क्या संभावना है. इसे जानने के लिए अभी हाल ही में हुए INDIA TV-CNX के सर्वे पर नजर दौड़ानी होगी.
बीजेपी को 2019 के बाद हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हार का सामना करना पड़ा था. इसमें दिल्ली और पश्चिम बंगाल में बीजेपी की स्थिति बहुत ही खराब रही थी. पश्चिम बंगाल के नतीजे सर्वाधिक चौंकाने वाले थे. यहां पार्टी का वोट परसेंट बढ़ने के बावजूद करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
एनडीए को इस बार इतनी सीटें मिलने की संभावना
विधानसभा चुनाव में इन पांचों राज्यों में लचर प्रदर्शन के बावजूद 2024 लोकसभा में बीजेपी गठबंधन (एनडीए) को नुकसान होता दिख रहा है. सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में एनडीए को अगले आम चुनाव में कुल 48 सीटों में से 24 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) को भी इतनी ही 24 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
बीजेपी ने पिछले 2019 के चुनाव में अकेले दम पर 23 सीटें जीती थीं. वहीं अगर झारखंड की बात की जाए तो इस बार के लोकसभा चुनाव में एऩडीए को 14 में से 13 सीटें मिल सकती हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में अकेले बीजेपी को 11 सीटों पर जीत मिली थी.
दिल्ली और पंजाब में देखने को मिल सकता है बदलाव
सर्वे के अनुसार इस बार केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही. 2024 के चुनाव में दिल्ली में बीजेपी को 5 सीटें मिल रही हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में और अधिक नुकसान होता दिख रहा है. बीजेपी को 2024 के चुनाव में 42 सीटों में मात्र 12 सीटें पश्चिम बंगाल में मिलने की संभावना जताई गई है.
यहां ममता के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन इंडिया को काफी फायदा हो रहा है. INDIA को यहां 30 सीटें मिलती दिख रही हैं. 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं दिल्ली में दमदार प्रदर्शन करते हुए सातों लोकसभा सीटें जीतकर विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया था.
हिमाचल में भी बीजेपी को लगेगा झटका
हालिया सर्वे के परिणामों की मानें तो बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में भी झटका लग सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 में 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं इंडिया को 1 सीट मिलने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश में 2019 में बीजेपी ने चारों लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था. यहां विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 40 विधानसभा सीटों पर विजय हासिल हुई थी.