Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 39 नाम जारी किए गए हैं. कांग्रेस पार्टी की तरफ से बताया गया है कि इस लिस्ट में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं. 24 उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. इस लिस्ट में एक मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल है.


कांग्रेस ने मोहम्मद हमदुल्लाह सईद को लक्षद्वीप से टिकट दिया है. वह पिछले साल भी इस सीट पर पार्टी के उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार फिर पार्टी ने इस युवा चेहरे पर दांव खेला है. पिछली बार करीबी अंतर से हारने वाले 41 साल के सईद इस बार जीत के साथ संसद पहुंचना चाहेंगे.


7 उम्मीदवार 70 पार

कांग्रेस ने पहली सूची में जिन 39 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. उनमें से 7 ऐसे हैं, जिनकी उम्र 71 से 76 साल के बीच है. 12 उम्मीदवारों की उम्र 61-70 साल के बीच है और 8 उम्मीदवारों की उम्र 50-60 साल के बीच है. वहीं, 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है. ऐसे में कांग्रेस ने युवा नेताओं पर काफी भरोसा जताया है.


कैसा है हमदुल्लाह का रिकॉर्ड


मोहम्मद हमदुल्लाह सईद 26 साल की उम्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वह 2009 में लक्षद्वीप से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. हालांकि, 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2019 में भी उन्होंने एनसीपी के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत नहीं हासिल कर पाए. अब चौथी बार टिकट मिलने पर उनकी कोशिश दूसरी बार सांसद बनने की होगी. सईद पेशे से वकील हैं. वहीं, उनकी पत्नी डॉ. अमना मिर्जा असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. सईद की दूसरी पत्नी तसलीमा होम मेकर हैं.

वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में राहुल गांधी और शशि थरूर जैसे बड़े नेताओं के भी नाम हैं. राहुल गांधी वायनाड से दोबारा चुनाव लड़ेंगे. वहीं, शशि थरूर अपनी पारंपरिक सीट तिरुवनंतपुुरम से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.


यह भी पढ़ेंः Congress Candidates List 2024: कांग्रेस ने जारी की पहली कैंडिडेट लिस्ट, राहुल गांधी का वायनाड से नाम फाइनल, सामने आए ये बड़े नाम