Lok Sabha Elections 2024: भरूच सीट AAP के खाते में जाने से दुखी मुमताज ने छोड़े बगावती तेवर, गठबंधन पर कही ये बात
Lok Sabha Elections 2024: मुमताज पटेल ने भरूच लोकसभा सीट को लेकर बागवती तेवर दिखाए थे, लेकिन अंत में उन्होंने पार्टी के फैसले को स्वीकार किया है और गठबंधन का पालन करने की बात कही है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है. दिल्ली के अलावा हरियाणा और गुजरात में भी दोनों पार्टियां गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. इस कड़ी में कांग्रेस ने गुजरात की भरूच लोकसभा सीट भी आम आदमी पार्टी को दे दी है. इसे लेकर मुमताज पटेल ने शुरुआत में बगावती तेवर दिखाए थे, लेकिन अब उन्होंने पार्टी का फैसला स्वीकार किया है और गठबंधन का पालन करने की बात कही है.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होने के बाद आधिकारिक तौर पर यह साफ हो गया कि गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेगा. इसके बाद मुमताज ने कहा कि दुःख तो बहुत हुआ लेकिन हमारी पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है हम उसको स्वीकार करते हैं. पार्टी हमें जो भी आदेश देगी हम उसको पूरा करने का काम करेंगे. जब भरूच की बात आती है तो अहमद पटेल का नाम सबस पहले आता है. इस समय हम गठबंधन में हैं तो हम उसका पालन करते हैं.
क्या बोली थीं मुमताज?
आम आदमी पार्टी ने काफी पहले ही भरूच लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया था. ऐसे में जब भी गठबंधन की बात आती थी, तब भरूच सीट को लेकर सवाल खड़ा होता था. ऐसे में मुमताज ने कहा था कि वह लंबे समय से भरूच में जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं. अगर यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई तो उनका दिल टूट जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के इस फैसले से खासे नाराज हैं और अगर आम आदमी पार्टी के खाते में यह सीट जाती है तो वह काम नहीं करेंगे.
अब सवाल यह खड़ा होता है कि मुमताज ने अपना दुख जताते हुए पार्टी के फैसले को स्वीकार कर लिया है, लेकिन कार्यकर्ता इसे स्वीकार करेंगे या नहीं. अगर कांग्रेस कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम नहीं करते हैं तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के लिए जीत हासिल करना मुश्किल होगा. इसका नुकसान I.N.D.I.A गठबंधन को होगा.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: AAP के पास गई भरूच लोकसभा सीट तो छलका अहमद पटेल की बेटी का दर्द, कहा- 'दुख तो बहुत हुआ...'