Lok Sabha Elections: भारत की 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 2024 में होने हैं. अप्रैल-मई में संभावित चुनावों के लिए सत्तासीन मोदी सरकार का विजय रथ रोकने के लिए विपक्षियों ने महागठबंधन I.N.D.I.A बनाया है. महासमर की तैयारियों के बीच महागठबंधन I.N.D.I.A की दो पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर पेच फंस गया है.
कांग्रेस और आप के बीच फंसा पेचः वैसे तो महागठबंधन I.N.D.I.A में कुल मिलाकर 26 दल हैं. इनमें कांग्रेस के बाद जेडयू, आरजेडी, टीएमसी, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी प्रमुख हैं. इंडिया गठबंधन की दो बैठकों के बाद तीसरी बैठक मुंबई में होनी है. इसके पहले ही सीटों के बंटवारे को लेकर आप और कांग्रेस के बीच पेच फंसता नजर आ रहा है. एनडीटीवी की खबर के अनुसार यह पेच पंजाब और गुजरात में सीटों को लेकर फंसा हुआ है. इन जगह प्रदेश कांग्रेस कमेटी अकेले दम लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है.
पंजाब में अकेले दम चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेसः पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने ऐलान किया है कि पंजाब में कांग्रेस प्रदेश की सभी 13 सीटों पर अकेले दम चुनाव लड़ेगी. वहीं आम आदमी पार्टी वहां सीटों का बंटवारा चाहती है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को आप के हाथों विधानसभा चुनाव में हार टीस अभी तक साल रही है.
विधानसभा में आप तो लोकसभा में कांग्रेस भारीः आप ने विधासभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीतकर कांग्रेस से सत्ता छीन ली थी. विधानसभा चुनाव में आप को 42 परसेंट वोट मिले थे. वहीं लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस का वर्चस्व है. कांग्रेस ने यहां 13 में से 8 सीटों पर कब्जा जमाए रखा है. उसे लोकसभा चुनाव में 40 प्रतिशत वोट मिले थे. वरिष्ठ नेता गुरजीत सिंह औजला ने कहा है कि बाजवा बड़े नेता हैं उनका मन था, उन्होंने भी अपनी बात रख दी. बहरहाल फैसला तो हाईकमान को ही करना है. वहीं आप सांसद सुशील कुमार रिंकू का कहना है कि दिल्ली अध्यादेश में जिस तरह कांग्रेस ने हमारा साथ दिया, हम चाहते हैं आगे भी हमारा यह साथ बना रहे.