Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी की 23 सीटों पर एनडीए और विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार तय हो चुके हैं. कैराना लोकसभा सीट भी इनमें से एक है. यहां समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदीप कुमार चौधरी को टिकट दिया है. इस लोकसभा सीट पर हमेशा से ही दो परिवारों के बीच सियासी जंग होती रही है. इस बार भी ऐसा ही हो रहा है.
कैराना में एक तरफ बीजेपी के बड़े नेता चौधरी हुकुम सिंह का परिवार है तो दूसरी तरफ मुनव्वर हसन का परिवार है. चौधरी हुकुम के बाद उनकी बेटी ने विरासत संभाली थी और अब उनके बेटे प्रदीप चुनावी मैदान में हैं. वहीं मुनव्वर की पत्नी के बाद उनकी बेटी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं, जो कि लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी करके लौटी हैं.
कौन हैं इकरा हसन?
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार इकरा हसन मुनव्वर हसन की बेटी हैं. लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद चारों सदनों के सदस्य रहे मुनव्वर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इकरा की मां तबस्सुम हसन भी 2 बार सांसद रह चुकी हैं और उनके भाई 3 बार विधायक बन चुके हैं। इकरा ने दिल्ली में कॉलेज करने के बाद लंदन में कानून की पढ़ाई पूरी की और अब राजनीति में सक्रिय हैं.
क्या हैं समीकरण?
कैराना लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीट हैं. कैराना, शामली, थानाभवन, गंगोह और नकुड़. फिलहाल इन 5 में से 2 सीटों पर आरएलडी, 2 पर बीजेपी और एक पर समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. यहां जाट, गुर्जर, मुस्लिम, दलित वोटर्स अहम भूमिका अदा करते हैं. समाजवादी पार्टी को यादव और मुस्लिम वोटर्स का साथ हमेशा मिलता है. इस वजह से यहां अखिलेश के उम्मीदवारों को जीत मिलने की संभावना ज्यादा रहती है. हालांकि, पिछले चुनाव में इकरा की मां को हार झेलनी पड़ी थी. इस बार इकरा जीत के साथ संसद पहुंचना चाहेंगी.
यह भी पढ़ेंः अरुन राजभर ने बताई ओपी राजभर ने क्यों दिया 'पीला गमछे' वाला बयान, किया बड़ा दावा