Lok Sabha Elections 2024: कमल हासन ने शनिवार को बताया कि उनकी पार्टी मक्कल नेधी मइयम और द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम के बीच गठबंधन हो चुका है. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में गठबंधन को पूरा समर्थन देने की बात कही. इसके बदले में उन्हें राज्यसभा की एक सीट मिली है. 2025 में होने वाले राज्यसभा चुनाव में एमएनएम के एक उम्मीदवार को संसद भेजा जाएगा.
कमल हसन ने चेन्नई में कहा कि उन्होंने किसी लालच के लिए गठबंधन नहीं किया है. राष्ट्रहित के लिए उनकी पार्टी ने गठबंधन किया है. गठबंधन को लेकर बातचीत डीएमके मुख्यालय में पूरी हुई. हालांकि, हकीकत यह है कि उन्हें लोकसभा में भले कोई सीट नहीं मिली है, लेकिन राज्यसभा में उनके उम्मीदवार की एक सीट तय है.
लोकसभा चुनाव में पूरा समर्थन देंगें कमल हासन
दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन के अनुसार कमल हासन की पार्टी सभी 39 लोकसभा सीटों में प्रचार के दौरान डीएमके को पूरा समर्थन देगी. तमिलनाडु के अलावा पुडुचेरी में भी डीएमके के प्रचार में एमएमएम साथ देगी. हालांकि, अब तक कांग्रेस और डीएमके के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आने की उम्मीद है.
पहले ही मिले थे संकेत
कमल हासन ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वह एम के स्टालिन के साथ गठबंधन कर सकते हैं. सनातन धर्म से जुड़े विवाद पर उन्होंने उदयनिधि स्टालिन का बचाव किया था और कहा था कि एक बच्चे ने सनातन पर बयान दे दिया. इस वजह से उसे निशाना बनाया जा रहा है. इसके अलावा दिसंबर 2022 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी कमल हासन शामिल हुए थे.
2019 लोकसभा चुनाव में क्या हुआ था?
पिछले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस और डीएमके ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. यह गठबंधन 39 में से 38 सीटें जीतने में सफल रहा था. कांग्रेस पार्टी ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 8 सीटें जीतने में सफल रही थी.
यह भी पढ़ेंः Inderlok Controversy: बताएं PM मोदी कि नमाज पढ़ते जिस मुसलमान को मारी गई लात, वह किस परिवार से? असदुद्दीन ओवैसी का सवाल